scorecardresearch
 
Advertisement

Bangarraju Trailer: नागार्जुन-नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगर्राजू' का ट्रेलर रिलीज, हंस-हंसकर कर देगा लोटपोट

Bangarraju Trailer: नागार्जुन-नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगर्राजू' का ट्रेलर रिलीज, हंस-हंसकर कर देगा लोटपोट

साउथ फिल्म 'बंगर्राजू' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में नागार्जुन और नागा चैतन्य की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा. रियल लाइफ पिता-बेटे की यह जोड़ी दूसरी बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाली है. दोनों की ऑनसक्रीन केमिस्ट्री बेहद दिलचस्प नजर आ रही है. नागार्जुन की परफॉर्मेंस ट्रेलर में दमदार दिखाई दे रही है. वहीं, नागा चैतन्य अपने बैड ब्वॉय लुक में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. दोनों के आउटफिट्स फिल्म की हाइलाइट्स में हैं. इसके अलावा राम्या कृष्णनन फिल्म में नागार्जुन की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement