scorecardresearch
 
Advertisement

जब शराब पीकर Kapil Sharma ने पत्नी गिन्नी से पूछा था- Do You Love Me?

जब शराब पीकर Kapil Sharma ने पत्नी गिन्नी से पूछा था- Do You Love Me?

कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना कॉमेडी स्पेशल I’m Not Done Yet लेकर आने वाला है. अब इस कॉमेडी स्पेशल के चर्चे हर तरफ हो रह हैं. अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को प्रपोज करने की कहानी सुना रहे हैं. कपिल बताते हैं कि कैसे गिन्नी चतरथ और वह साथ में थिएटर में थे. एक शाम गिन्नी का फोन उन्हें आया, तब कपिल ने शराब पी हुई थी. ऐसे में उन्होंने फोन उठाते ही गिन्नी से पूछा- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? गिन्नी इस सवाल से चकरा गई थीं.

Advertisement
Advertisement