अमेजन प्राइम पर 'मंदार' का हिंदी ट्रेलर हो चुका है. यह वेब सीरीज बदले की कहानी पर आधारित है. शेक्सपीयर मैकबेथ पर बनी यह वेब सीरीज सुर्खियों में आई हुई है. इस वेब सीरीज से अनिरबान भट्टाचार्या अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. देबाशीश मोंडल, सोहिनी सरकार और देबेश रॉय चौधरी इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह कहानी पावर, भूख और बदला पर आधारित है. इसकी शूटिंग गेलपुर में की गई है.