रोमांच से भरी Sony LIV की नई वेब सीरीज 'रॉकेज बॉयज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा भी गया. सीरीज की कहानी दो भारतीय वैज्ञानिको पर आधारित है. जिम सर्भ और इश्वाक सिंह सीरीज के लीड एक्टर हैं. पाताललोक के बाद एक बार भी इश्वाक सिंह अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश करने के लिये तैयार हैं. ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच सीरीज को लेकर एक्टसाइटमेंट बढ़ चुका है. चंद मिनट का वीडियो देख कर कह सकते हैं कि सीरीज साल बेस्ट सीरीज में से एक होगी.