ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत तेजी आगे बढ़ता नजर आ रहा है. हाल ही में नेटफ्लिकस ने आने वाली नई वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया. इसमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेस की यूएसपी यह थी कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आखिर इसमें दिखाई जाने वाली प्रेम कहानी क्या नया मोड़ लेगी. ताहिर का किरदार इसमें काफी दमदार नजर आने वाला है जो कहानी को आगे बढ़ाता भी दिखाई देगा. दो लड़कियों के प्यार में फंसे ताहिर अंत में क्या करेंगे यह तो वेब सीरीज देखने के बाद ही आपका पता लगेगा.