एस्टेरॉयड 1998 OR2, 29 अप्रैल यानी बुधवार को धरती के बगल से गुजर गया. लेकिन धरती पर कई एस्टेरॉयड्स टकराए भी हैं, छो़टे-बड़े आकार के. इनकी वजह से धरती पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिन्हें क्रेटर कहते हैं. कुछ तो इतने बड़े हैं कि उनका नक्शा अंतरिक्ष से जाकर बनाना पड़ा है. कुछ में घाटियां तो कुछ में कई शहर बस गए हैं. पृथ्वी पर अब 190 क्रेटर्स जानकारी में आए हैं. जिन्हें वैज्ञानिक उम्र के आधार पर बांट चुके हैं.