scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले

एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 1/12
एस्टेरॉयड 1998 OR2, 29 अप्रैल यानी बुधवार को धरती के बगल से गुजर गया. लेकिन धरती पर कई एस्टेरॉयड्स टकराए भी हैं, छो़टे-बड़े आकार के. इनकी वजह से धरती पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिन्हें क्रेटर कहते हैं. कुछ तो इतने बड़े हैं कि उनका नक्शा अंतरिक्ष से जाकर बनाना पड़ा है. कुछ में घाटियां तो कुछ में कई शहर बस गए हैं. पृथ्वी पर अब 190 क्रेटर्स जानकारी में आए हैं. जिन्हें वैज्ञानिक उम्र के आधार पर बांट चुके हैं.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 2/12
ऐसा ही एक क्रेटर भारत के महाराष्ट्र में भी है. बुलढाणा जिले में मौजूद इस क्रेटर को लोनार क्रेटर कहते हैं. लोनार क्रेटर 1.13 वर्ग किलोमीर क्षेत्रफल में फैला है और 490 फीट गहरा है. इसका व्यास करीब 1.80 किलोमीटर का है. अब यहां पर एक झील है. माना जाता है कि यह 5.70 लाख साल पुराना है. लेकिन इससे पुराने क्रेटर भी हैं धरती पर...आइए जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े क्रेटर्स के बारे में जो एस्टेरॉयड के टकराने से बने.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 3/12
व्रेडेफोर्ट क्रेटरः दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर

दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट में मौजूद यह क्रेटर करीब 200 करोड़ साल पुराना है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर है. इसका व्यास करीब 380 किलोमीटर का है. यूनेस्को ने इसे 2005 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया था.
Advertisement
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 4/12
चिक्सूलुब क्रेटरः डायनासोर को इसी ने मारा

मेक्सिको के यूकाटन में स्थित यह क्रेटर आकार के मामले में दूसरे नंबर पर है. इस गड्ढे का व्यास करीब 300 किलोमीटर है. इस क्रेटर को ही डायनासोर के अंत का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. इसकी उम्र करीब 6.50 करोड़ साल है.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 5/12
सडबरी बेसिनः पहले गड्ढा बाद में पूरी घाटी बन गई

कनाडा के ओंटारियो में स्थित सडबरी बेसिन 180 करोड़ साल पुराना गड्ढा है. इसका व्यास 130 किलोमीटर है. इसे क्रेटर कहना गुनाह होगा. क्योंकि यह पूरी की पूरी घाटी बन चुका है. यह भी दुनिया के सबसे पुराने क्रेटर्स में से एक है.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 6/12
पोपीगई क्रेटरः हीरों का सबसे बड़ा भंडार

रूस के सर्बिया इलाके में बने इस क्रेटर का व्यास 120 किलोमीटर है. इसके अंदर हीरों की खदान है. यहां दुनिया का सबसे बड़ा हीरों का भंडार है. यह करीब 3.57 करोड़ साल पहले बना था.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 7/12
मनीकूगन क्रेटरः इतना बड़ा की सिर्फ अंतरिक्ष से दिखे

कनाडा के क्यूबेक में स्थित यह क्रेटर अब बड़ी झील में बदल गया है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा संरक्षित क्रेटर है. साथ ही पुराना भी. इसकी उम्र 21.5 करोड़ साल बताई जाती है. इसका व्यास 100 किलोमीटर है.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 8/12
एक्रामैन क्रेटरः झील बन गई क्रेटर पर

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी इलाके में स्थित इस क्रेटर की उम्र 58 करोड़ साल बताई जाती है. इसका व्यास 90 किलोमीटर है. अब इस क्रेटर पर एक बड़ी सी झील बन गई है.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 9/12
मोरोकवेंग क्रेटरः उल्कापिंड के अवशेष आज भी मौजूद

दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में स्थित मोरोकवेंग क्रेटर का व्यास करीब 70 किलोमीटर है. इसकी उम्र 14.5 करोड़ साल बताई जाती है. इसमें आज भी उल्कापिंड के अवशेष है. यहां अब भी वैज्ञानिक जांच और शोध करने जाते हैं.
Advertisement
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 10/12
कारा क्रेटरः यहां दो क्रेटर एक साथ हैं

रूस के नेनेतसिया इलाके में स्थित यह क्रेटर दो क्रेटरों के आपसी भिड़ंत से बना है. माना जाता है कि ये भूंकप की वजह से हुआ होगा. यहां दो क्रेटर हैं- कारा और उस्त-कारा. जिन्हें मिलाकर एक क्रेटर माना जाता है. इसकी उम्र करीब 7 करोड़ साल है. जबकि व्यास 65 किलोमीटर है.
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 11/12
वुडलीघ क्रेटरः आकार को लेकर दुविधा

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी इलाके में मौजूद ये क्रेटर करीब 36.40 करोड़ साल पुराना है. इसके व्यास को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट हैं. कोई कहता है यह 40 किलोमीटर है तो कोई कहता है 120 किलोमीटर. अभी तक इसका सही आकार पता नहीं किया जा सका है. 
एस्टेरॉयड ने बनाए धरती में विशालकाय गड्ढे, कुछ तो कई किलोमीटर में फैले
  • 12/12
चेसापीक बे क्रेटरः वॉशिंगटन से ज्यादा दूर नहीं

अमेरिका के वर्जीनिया में स्थित यह क्रेटर 1980 में खोजा गया था. यह राजधानी वॉशिंगटन से 201 किलोमीटर दूर है. इसका व्यास 85 किलोमीटर है. इसकी उम्र 3.0 करोड़ साल बताई जाती है.
Advertisement
Advertisement