scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साल 2021 में दिखेंगे ये 10 खूबसूरत आसमानी नजारे

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 1/11

साल 2021 में आपको अंतरिक्ष में कई ऐसे हैरतअंगेज नजारे देखने को मिलेंगे जो आपका दिल खुश कर देंगे. कुछ खुली आंखों से तो कुछ आपको दूरबीन से देखने होंगे. इसमें ब्लड मून, उल्कापिंडों की बारिश और ग्रहों का आपसी मिलन शामिल है. आइए जानते हैं कि साल 2021 में अंतरिक्ष में कौन-कौन सी ऐसी घटनाएं होने वाली हैं जिन्हें देखना अच्छा महसूस कराएगा. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 2/11

11 फरवरी- शुक्र और बृहस्पति एक साथः जो लोग सुबह जल्दी उठते हैं उनके लिए बेहतरीन नजारा साबित हो सकता है. 11 फरवरी को शुक्र और बृहस्पति ग्रह धरती से एक साथ यानी काफी करीब दिखाई देंगे. ये दोनों ही ग्रह हमारे सौर मंडल के सबसे ज्यादा चमकने वाले ग्रह हैं. अगर आपके पास एक छोटा टेलीस्कोप हो तो नजारा और भी खूबसूरत दिखाई देगा. इनके साथ एक बोनस भी है. वो है शनि ग्रह. शनि ग्रह भी इनके साथ ही दिखाई देगा, लेकिन थोड़ा दूरी पर. इन ग्रहों को देखने का सबसे बेहतरीन समय है सूरज उगने से 20 या 30 मिनट पहले. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 3/11

9 से 10 मार्च- एकसाथ दिखाई देंगे चार ग्रहः ये नजारा बेहद दुर्लभ है, जब चार ग्रह एक साथ दिखाई देंगे. ये ग्रह हैं- बुध, बृहस्पति, चंद्रमा और शनि. दुनिया के दक्षिणी हिस्से यानी भूमध्य रेखा के नीचे के देशों को ये नजारा सबसे शानदार दिखाई देगा. बेहतरीन नजारा छोटे टेलीस्कोप से दिखेगा. अगर सामान्य दूरबीन से देखेंगे तो आपको बृहस्पति के चार चंद्रमा भी दिखाई देंगे. छोटे टेलीस्कोप से शनि ग्रह के छल्ले भी दिख जाएंगे. (फोटोः गेटी)

Advertisement
10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 4/11

26 मई- ब्लड मून, पूर्ण चंद्र ग्रहणः दक्षिण-पूर्व एशिया, उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को 26 मई को ब्लड मून दिखाई देगा. यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण. चांद पूरी तरह से लाल रंग का दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण रात के 3.11 बजे से लेकर 3.25 तक ही रहेगा. हालांकि ग्रहण की शुरुआत रात को 1.44 बजे ही हो जाएगा. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 5/11

10 जून- रिंग ऑफ फायर, पूर्ण सूर्य ग्रहणः 10 जून को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसमें रिंग ऑफ फायर भी बनेगा लेकिन इसे कनाडा के उत्तरी इलाके, ग्रीनलैंड और रूस के लोग ही देख पाएंगे. ये ग्रहण सूर्योदय के समय ही होगा. इसे विज्ञान की भाषा में एन्यूलर सोलर एक्लिप्स भी कहते हैं. एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लोग सिर्फ आंशिक सूर्य ग्रहण ही देख पाएंगे. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 6/11

12 जुलाई- शुक्र-मंगल दिखेंगे एकसाथः 12 जुलाई की शाम को सूर्यास्त होने के बाद आसमान में सबसे चमकता ग्रह शुक्र और लाल ग्रह मंगल एक साथ दिखाई देंगे. वैसे तो इन्हें नंगी आंखों से देख सकते हैं, लेकिन छोटा टेलीस्कोप हो तो आप इस नजारे की खूबसूरती को ज्यादा महसूस कर पाएंगे. मंगल ग्रह चमकते हुए शुक्र ग्रह के ठीक पीछे दिखाई देगा. मंगल ग्रह थोड़ा धुंधला दिखेगा, जबकि शुक्र हमेशा की तरह चमकता हुआ. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 7/11

12-13 अगस्त- पर्सीड उल्कापिंड की बारिशः हर साल अगस्त के मध्य में कुछ उल्कापिंडों की बारिश होती है. लेकिन अगले साल ये मौका खास होगा. 12 और 13 अगस्त को पर्सीड उल्कापिंडों की बारिश होगी. हो सकता है कि आपको हर घंटे 60 बार आसमानी आतिशबाजी देखने को मिल जाए. इसे देखने का मजा तभी आएगा, जब आसमान साफ हो. बादल न हो और चांद की रोशनी ज्यादा न हो. ये नजारा धरती के उत्तरी गोलार्द्ध पर रहने वालों को ज्यादा अच्छे से दिखाई देगा. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 8/11

18 अगस्तः मंगल-बुध दिखेंगे एकसाथ- उल्कापिंडों की बारिश के सिर्फ 5 दिन बाद यानी 18 अगस्त को मंगल और बुध ग्रह एक साथ दिखाई देंगे. इसे देखने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. क्योंकि ये शाम को सूरज ढलने के तुरंत बाद ही दिखाई पड़ेगा. ढलते सूरज की रोशनी में इसे देखना और खोजना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ये दोनों ग्रह टेलीस्कोप से भी काफी नजदीक दिखाई देंगे. इन्हें अच्छे से देखने के लिए आपको बड़े टेलीस्कोप की जरूरत पड़ सकती है. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 9/11

8 अक्टूबरः ड्रैकोनिड्स उल्कापिंडों की बारिश- 8 अक्टूबर को ड्रैकोनिड्स उल्कापिंडों की बारिश होगी. आपको इस दौरान हर घंटे 10 से 15 टूटते हुए तारे दिखाई दे सकते हैं. इन उल्कापिंडों की बारिश 21P/Giacobini-Zinner कॉमेट से छूटते हुए अंतरिक्षीय पत्थरों के गिरने से होगा. ये नजारा रात के शुरू होते ही दिखाई देगा. ये आसानी से देखा जा सकता है क्योंकि इसके टूटते हुए तारे तुलनात्मक रूप से धीमे गिरते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 10/11

19 नवंबरः आंशिक चंद्र ग्रहण - पूरे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप-एशिया के कुछ हिस्से में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. सिर्फ बेहद थोड़े ही समय के लिए ये ग्रहण पूर्ण होगा. इस दौरान चांद संतरे या लाल रंग का दिखाई देगा. भारत में यह नजारा रात में 12.48 बजे के बाद दिखाई देगा. ये साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. (फोटोः गेटी)

10 Stargazing events from Space in Year 2021
  • 11/11

4 दिसंबरः पूर्ण सूर्य ग्रहण - ये साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. ये चिली, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में आंशिक रूप से दिखाई देगा. इसका सबसे बेहतरीन नजारा अंटार्कटिका से दिखाई देगा. अगर सोलर फिल्टर्ड ग्लास से आप ये सूर्य ग्रहण देखेंगे तो नजारा और भी खूबसूरत दिखाई देगा. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement