किसी भी मां-बाप के लिए अपने आखों के सामने बच्चे की मौत देखना सबसे ज्यादा दर्दनाक होता है. इस पीड़ा को 37 साल की एमिली जाइल्स को भी सहना करना पड़ा. उनकी प्यारी और मासूम बेटी रात को सोई तो जरूर लेकिन फिर उस रात की सुबह उसके लिए कभी नहीं हुई. नींद में ही बच्ची की मौत हो गई. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
दरअसल ब्रिटेन में एम्बर नाम की बच्ची का जन्म तय समय से 16 सप्ताह पहले (पांच महीने में) ही हो गया था और वो दिव्यांग भी थी. समय से पहले जन्म लेने की वजह से बच्ची ने जीवन का पहला साल अस्पताल में बिताया और उस वक्त उसके जीवित रहने की सिर्फ 30 प्रतिशत संभावना थी. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
हालांकि बच्ची ने उस वक्त सभी बाधाओं को दूर कर दिया और वो धीरे-धीरे बड़ी होने लगी. जाइल्स की बेटी गंभीर रूप से दिव्यांग थी और सीमित स्थिति के साथ बड़ी हुई थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में उसका स्वास्थ्य स्थिर हो गया था जिससे उसकी मां और पिता भी काफी खुश थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
बीते महीने एक रविवार को बच्ची जब रात में सोई तो फिर वो कभी नहीं जगी. नींद में ही 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उसकी मां एमिली ने कहा कि परिवार इस त्रासदी के लिए तैयार ही नहीं था. एमिली ने क्रॉनिकल लाइव को बताया, "यह एक बहुत ही दर्दनाक स्थिति है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उन्होंने कहा, "यह बहुत अचानक हुआ, जो हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा था. मैं टूट गयी हूं, मेरा परिवार टूट गया है." अपनी बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए, एमिली ने कहा, "एम्बर सबसे खुशमिजाज लड़की थी, वह हर चीज पर बस मुस्कुरा देती थी. "हर कोई जो उससे मिला उसे उससे प्यार हो गया. वह लोगों से सिर्फ प्यार करती थी." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
एमिली ने कहा कि एम्बर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती थी और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण उसे अक्सर छाती में संक्रमण होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता था लेकिन हाल ही में मृत्यु से पहले उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)