scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

युद्ध, फ्लाइट क्रैश, कैंसर के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात, मनाया 100वां जन्मदिन

कैंसर, फ्लाइट क्रैश के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात
  • 1/5

अमेरिका में कोराना से लगातार हो रही मौत के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि अगर किसी ने जीने की ठान ली हो तो कोई भी बीमारी उसे मात नहीं दे सकती. कुछ ऐसा ही हुआ एंड्रयू नाम की वृद्ध महिला के साथ जिन्होंने विश्व युद्ध और विमान हादसे में मौत को चकमा देने के बाद कोरोना को भी हारने पर मजबूर कर दिया. महिला ने कोरोना से स्वस्थ्य होकर अपना 100वां जन्मदिन मनाया. (तस्वीर- Michele Andrew)

कैंसर, फ्लाइट क्रैश के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात
  • 2/5

जॉन एंड्रयू बीते मई महीने में कोरोना की चपेट में आ गईं थीं. उनकी स्थिति को देखकर उनका इलाज कर रहे केयर होम के स्टाफ को उम्मीद नहीं थी कि वो जिंदा रह पाएंगी लेकिन एंड्रयू ने जिंदगी की जंग को एक बार फिर जीत लिया. कोरोना से ठीक होने के बाद एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास हो तो वो कुछ भी कर सकता है.  (तस्वीर- Michele Andrew)

कैंसर, फ्लाइट क्रैश के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात
  • 3/5

कोरोना को मात देने के बाद एंड्रयू ने अपना 100वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. उनका जन्म साल 1920 में उत्तरी लंदन में हुआ था और वो वहीं पली-बढ़ी थीं. पढ़ाई खत्म करने के बाद दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने वायुसेना ज्वाइन कर ली और उनकी ड्यूटी बॉम्बर कमांड के संचालन कक्ष में लगी थी. उन्होंने युद्ध के दौरान जर्मनी पर बमबारी के दौरान रणनीतिक रूप से निर्णायक भूमिका निभाई. 

Advertisement
कैंसर, फ्लाइट क्रैश के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात
  • 4/5

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ही लीबिया में एक विमान हादसे के बाद एंड्रयू स्तन कैंसर की शिकार हो गईं लेकिन उन्होंने कैंसर को हराकर वापसी कर ली. युद्ध खत्म होने के बाद उन्होंने जर्मनी के ही एक यहूदी शख्स से शादी कर ली और बीते कई सालों से डिमेंशिया से पीड़ित थी.  (तस्वीर- Michele Andrew)

कैंसर, फ्लाइट क्रैश के बाद महिला ने कोरोना को भी दी मात
  • 5/5

एंड्रयू के जन्मदिन पर उनकी बेटी मिशेल एंड्यू ने लिखा कि उन्हें अपनी मां पर बेहद गर्व है. उन्होंने सबसे शानदार और अदभुत जीवन जिया है और यह उपलब्धि उनके काम के शानदार लिस्ट में शामिल हो चुकी है.  (तस्वीर- Michele Andrew)
 

Advertisement
Advertisement