जहां पानी दिखता है वहीं चले जाते हैं ये ऊंट
DEW के अनुसार ये ऊंट जहां भी पानी का स्रोत देखते हैं वहीं पहुंच जाते हैं. चाहे वह नल हो, पानी की टंकी हो या तालाब हो. APY लैंड्स के मैनेजर रिचर्ड किंग्स ने कहा कि ये ऊंट अचानक से हमारे लोगों के बीच चले आते हैं. इससे भगदड़ मच जाती है. बच्चों और महिलाओं को चोट लगने का खतरा रहता है. ये छोटे-छोटे टुकड़ों में पूरे रेगिस्तान में घूमते रहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)