scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई

डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई
  • 1/5

राजस्थान के धौलपुर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की एक छात्रा अपने घर पर डांस का अभ्यास करती है तो उसके माता-पिता, डांट-फटकार कर पिटाई लगा देते हैं. इस वजह से वह अपने घर से भाग जाती है. (प्रतीकात्‍मक फोटो) (धौलपुुुर सेे उमेश म‍िश्रा की र‍िपोर्ट)

डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई
  • 2/5

माता-पिता चाहता थे कि बेटी पढ़ाई करे जबकि बेटी की डांस में रूचि ज्यादा थी.  माता-पिता की पिटाई के डर से ऐसा हुआ कि बेटी ने डांस से कुछ दिन दूरियां बनाईं और वह नाराज होकर बिन बताए 4 जनवरी 2021 को अपनी मामी के घर चली गई. छात्रा ने मामी से कहा कि उसे डांस एकेडमी में एडमिशन दिलवा दें जिससे अपनी प्रतिभा माता-पिता को दिखा सके.

घर से बेटी के लापता होने पर उसकी बहन ने महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया और गांव के लोगों पर ही शक जताया. मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना पुलिस ने जब नाबालिग को पकड़कर बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर के सामने पेश किया तो मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई. (प्रतीकात्‍मक फोटो) 

डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई
  • 3/5

समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि महिला थाना पुलिस गुरुवार को एक बालिका को पकड़ कर उनके पास लाई थी जिसके बाद बालिका की काउंसिलिंग करके उसे पिता के पास अस्थाई सुपुर्द किया है. 10वीं की छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था. वह माता-पिता की डांट से नाराज होकर अपनी मामा के घर चली गई थी. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisement
डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई
  • 4/5

काउसिंलिंग के दौरान 10वीं की छात्रा ने सदस्य गिरीश गुर्जर को बताया कि उसके माता-पिता उसको जबरदस्ती पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं जबकि उसकी पढ़ाई में रुचि कम है. छात्रा बोली कि वह डांस सीखना चाहती है और माता-पिता पढ़ाई के लिए डांटते हैं. इसलिए वह मामा के घर चली गई क्योंकि मामा की बेटी डांस सिखाती है और वह उनसे डांस सीख लेगी.

बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरीश गुर्जर ने छात्रा को आश्वासन दिया कि वह उसे डांस सिखवाएंगे. समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने एक डांस एकेडमी में बात करने के बाद बालिका से कहा कि कोविड-19 का प्रभाव जैसे ही कम होगा, उसका एडमिशन डांस क्लास में करवा दिया जाएगा. वहीं छात्रा के पिता को निर्देश दिए कि डांस क्लास में एडमिशन के बाद वह बेटी को घर से लेकर आए और उसे वापस लेकर जाएंं. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

डांस सीखने से रोका तो घर से भागी 10वीं की छात्रा, माता-पिता करते थे पिटाई
  • 5/5

छात्रा ने बताया कि मैं पढ़ना नहीं चाहती इसलिए मुझको मम्मी और पापा ने डांटा. मैं डांस सीखना चाहती हूं, इसलिए मैंने बस पकड़ी और आगरा मामा के घर चली गई. उनकी लड़की डांस सिखाती है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisement
Advertisement