scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

करीब 113 साल के इस बुजुर्ग का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज, ये है लंबी उम्र का राज

Guinness
  • 1/8

प्यूर्टो रिको के रहने वाले एमिलियो फ्लोर्स मार्केज़ 112 साल और 326 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गए हैं, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है.

Guinness
  • 2/8

1908 में प्यूर्टो रिकान की राजधानी कैरोलिना में पैदा हुए मार्केज़ को गिनीज द्वारा सबसे ज्यादा उम्र के जीवित बुजुर्ग की मान्यता दी है. उनके जन्मस्थान से कुछ ही मील की दूरी पर उनके घर पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Guinness
  • 3/8

लगभग 113 साल के मार्केज़ को उनके दोस्त "डॉन मिलो" कहकर बुलाते हैं. जब उनसे उनकी लंबी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, दूसरों से सहानुभूति और दया रखना ही उनके लंबी उम्र का राज है.

Advertisement
Guinness
  • 4/8

मार्केज ने कहा, “मेरे पिताजी ने मुझे प्यार से पाला और मुझे सभी से प्यार करना सिखाया. उन्होंने हमेशा मुझे और मेरे भाइयों और बहनों से कहा कि अच्छा करो, दूसरों के साथ सब कुछ साझा करो, इसके अलावा, कोई मसीहा मेरे शरीर में निवास करता है.'

Guinness
  • 5/8

11 भाई-बहनों में दूसरी सबसे बड़ी संतान और उनके माता-पिता के पहले बेटे, मार्केज़ ने परिवार के साथ गन्ने के खेत में काम किया और केवल तीन साल की औपचारिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी. 75 साल की पत्नी एंड्रिया पेरेज़ डी फ्लोर्स से उनके चार बच्चे थे. उनकी पत्नी की मौत 2010 में हो गई थी.

Guinness
  • 6/8

इससे पहले सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति का वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रोमानिया के डुमित्रु कोमनेस्कु के नाम था. उनकी मृत्यु 27 जून, 2020 को 111 वर्ष 219 दिन की आयु में हुई थी.
 

Guinness
  • 7/8

कोमनेस्कु की मृत्यु के बाद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को सबूत मिले कि मार्केज़ का जन्म पिछले रिकॉर्ड धारक की तुलना में तीन महीने पहले हुआ था. 

Guinness
  • 8/8

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर-इन-चीफ क्रेग ग्लेनडे ने कहा, "इन उल्लेखनीय इंसानों का जश्न मनाना हमेशा एक सम्मान की बात होती है, और इस साल हमने एक नहीं बल्कि दो दावेदारों के आवेदनों को सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति के खिताब के लिए पाया था.'

Advertisement
Advertisement