scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना महामारी के बावजूद इस साल बने ये हैरतअंगेज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

12 Guinness World Records of 2020
  • 1/12

दुनिया में हर साल नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनते हैं और अगले कुछ सालों में टूट जाते हैं. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कई रिकॉर्ड्स तोड़े गए. कुछ बेहरीन रिकॉर्ड्स बने. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आपको हैरान कर देंगे. ये सभी रिकॉर्ड्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. आइए जानते हैं इनमें से बेहतरीन 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जो फिर से बनाए गए या फिर नए हैं...(फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 2/12

यमन के मोहम्मद मकबेल बैलेंसिंग यानी संतुलन बनाने के मास्टर हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर किंग ऑफ बैलेंसिंग कहा जाता है. मोहम्मद मकबेल ने तीन अंडों को एक के ऊपर एक रख कर गजब के संतुलन का प्रदर्शन किया है. ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले शख्स हैं. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 3/12

10 वर्षीय नादब गिल को गणित का जीनियस कहा जाता है. इस बच्चे ने एक मिनट में गणित के 196 सवालों को हल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. नादब ने एक मिनट में 196 गुणा और भाग के सवालों का सटीक जवाब दिया. यानी एक सेकेंड में तीन सवालों का जवाब. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

Advertisement
12 Guinness World Records of 2020
  • 4/12

ये हैं अमेरिका के जॉर्ज हुड. इन्होंने सबसे लंबे समय तक प्लैंक करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने 8 घंटे, एक मिनट और एक सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2016 में चीन के माओ वीदॉन्ग ने बनाया था. प्लैंक करने से पेट में चर्बी नहीं चढ़ती. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 5/12

इंग्लैंड की ली शटकीवर ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टमाटर खाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगात्मक खाने के मामले में ली शटकीवर के पास कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले से ही हैं. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 6/12

संयुक्त अरब अमीरात की अरीज अल हम्मादी ने एक मिनट में हॉटस्टेपर बॉल कंट्रोल ट्रिक के 86 रिपीटिशन पूरे किए. इसके पहले ये रिकॉर्ड 56 रिपीटिशंस का था. इसे इंग्लैंड के किसी फुटबॉलर ने बनाया था. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 7/12

भारत में चेन्नई के रहने वाले इलायराम सेकर ने पानी में बैठकर 6 रुबिक क्यूब्स को सॉल्व किया. इसके लिए भारी मानसिक और शारीरिक क्षमता की जरूरत होती है. दोनों को मिलाकर इतने रुबिक क्यूब्स सॉल्व करने वाले वो दुनिया के पहले शख्स हैं. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 8/12

ब्रिटेन की कैट डिक्सन और रैज मार्सडेन ने साइकिल से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. दोनों महिलाओं ने 263 दिन, 8 घंटे और 7 मिनट में पूरी दुनिया का चक्कर साइकिल से लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 9/12

संयुक्त अरब अमीरात के वालिद यारी ने एक मिनट में सबसे ज्यादा साइड जंप पुशअप्स करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वालिद ने एक मिनट में 33 साइड जंप पुशअप्स लगाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के हरप्रीत सिंह के नाम था. उन्होंने 26 पुशअप्स लगाए थे. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

Advertisement
12 Guinness World Records of 2020
  • 10/12

मेक्सिको की पर्वतारोही विरिडियाना अल्वारेज चावेज के नाम एक साल और 364 दिन में दुनिया के तीन सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई की. इस काम में उन्होंने सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन की मदद भी ली. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 11/12

सबसे गहरे म्यूजिक कॉन्सर्ट का रिकॉर्ड शैफ्ट बॉटम ब्वॉयज के नाम है. इन लोगों ने समुद्र तल से 6213 फीट 3.05 इंच की गहराई में म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. ये कॉन्सर्ट कनाडा के ओंटारियो में सडबरी शहर की वेल्स क्रिघटन खदान में हुआ. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

12 Guinness World Records of 2020
  • 12/12

ये हैं सिंगापुर के डेरिल टैन. इनके नाम जगलिंग करते हुए रुबिक क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड है. इन्होंने 17.16 सेकेंड में जगलिंग करते हुए एक रुबिक क्यूब को सॉल्व करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. (फोटोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

Advertisement
Advertisement