scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

12 साल के छात्र ने घर बैठे कमाए दो करोड़ रुपये

student earned two crore rupees
  • 1/8

कोरोना महामारी ने कई लोगों का जीवन बदल दिया. कई की नौकरियां चली गईं, तो कई लोगों के उद्योग-धंधे चौपट हो गए. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस यहां तक कि बाजार भी बंद थे. घर पर बैठकर लोगों ने ज्यादातर समय बिताया. बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू हो गईं, लेकिन इस बीच लंदन के रहने वाले 12 साल के बच्चे ने कुछ ऐसे दिमाग लगाया, कि घर बैठे छोटी-मोटी रकम नहीं, बल्कि 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. (फोटो/Benyamin-Ahmed)

student earned two crore rupees
  • 2/8

उत्तरी लंदन के रहने वाले छात्र बेन्यामिन अहमद ने अपने खाली समय में व्हेल की डिजिटल कलाकृतियां तैयार कीं. बे​न्यामिन ने इन डिजिटल कलाकृतियां को ऑनलाइन बेचकर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. (फोटो/Benyamin-Ahmed)

student earned two crore rupees
  • 3/8

बेन्यामिन ने खुद ही बड़ी संख्या में व्हेल की अनोखी डिजिटल कलाकृतियां तैयार की थीं. इन डिजिटल तस्वीरों को उसने एनएफटी प्लेटफार्म पर बेचा, जहां से उसने £290,000 (2 करोड़ 13 लाख रुपये) की कमाई की. (फोटो/Benyamin-Ahmed)

Advertisement
student earned two crore rupees
  • 4/8

पांच साल की उम्र से कोडिंग कर रहे बेन्यामिन को इस साल की शुरुआत में एनएफटी में दिलचस्पी हुई, जिसके बाद उसने अपना खुद का संग्रह बनाने का फैसला किया. उसने अजीब तरह की अलग-अलग व्हेल की कलाकृतियां तैयार कीं. (फोटो/Benyamin-Ahmed)
 

student earned two crore rupees
  • 5/8

बेन्यामिन ने द टेलीग्राफ को बताया कि "मैं प्रोफेशनल कलाकार नहीं हूं, लेकिन मैंने YouTube पर कुछ वीडियो देखे, जिसके बाद दिमाग लगाया कि व्हेल को पिक्सेल रूप में कैसे आकर्षित किया जाए." (फोटो/Benyamin-Ahmed)

student earned two crore rupees
  • 6/8

बेवसाइट मिरर के अनुसार बेन्यामिन ने कहा कि "बेस चित्र और विभिन्न सहायक उपकरण बनाने में मुझे कुछ सप्ताह लगे और फिर मैंने उन्हें अपने प्रोजेक्ट में शामिल करके व्हेल की कला​कृतियां तैयार करना शुरू कर दीं." (फोटो/Benyamin-Ahmed)

student earned two crore rupees
  • 7/8

जुलाई में ऑनलाइन बिक्री के लिए जाने के बाद, बेन्यामिन ने अपने व्हेल संग्रह को केवल नौ घंटों में बिकते देखा. यह दूसरा एनएफटी संग्रह है, जिसे 12 वर्षीय लड़के ने बनाया है. (फोटो/Getty images)

student earned two crore rupees
  • 8/8

बता दें एनएफटी एक तरह से आर्ट और डिजिटल वर्ल्ड का मिश्रण है. जब आपकी आर्ट डिजिटल दुनिया में स्थापित हो जाए, लोगों को उसमें कुछ विचित्र दिख जाए तो वह एनएफटी के रूप में घोषित हो जाता है.  इन्हें क्रिप्टोक्यूरेंसी नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन खरीदा और बेचा जाता है.  (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement