scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हैरतअंगेजः एक पेड़ पर 121 वैरायटी के आम, अजूबे को देखने उमड़ी भीड़

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आम का एक ऐसा पेड़ है, जिस पर 121 किस्म के आम उगते हैं.  इस अनोखे आम के पेड़ को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे संभव हुआ.  

(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 2/7

ऐसा माना जाता है कि पूरी दुनिया में आमों की 1500 से ज्यादा किस्में हैं, जिनमें 1000 किस्में भारत में उगाई जाती हैं.  हर किस्म के आम की अलग पहचान, महक और स्वाद होता है. कुछ लोग 'लंगड़ा' के गुणगान करते हैं तो कई 'दशहरी' या 'चौसा' की मिठास के कायल होते हैं. अलग अलग शहरों के आम की अपनी खासियत होती है. लेकिन एक पेड़ पर 121 किस्म के आमों का उगना यह अपने आप में बड़ी अनोखी चीज है.

(फोटो- ANI)

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 3/7

बता दें, सहारनपुर में जिस आम के पेड़ की इतनी चर्चा हर तरफ हो रही है, उसे बेहद ही खास तरीके से लगाया गया था.  इसे तैयार करने में करीब पांच साल का समय लगा और अब इस एक पौधे पर अलग अलग किस्म के आम आने लगे.  

(फोटो- ANI)

Advertisement
Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 4/7

सहारनपुर के कंपनी बाग इलाके में एक खास तरह का पौधा लगाया गया था. इस पौधे को लगे करीब 15 साल का समय हो गया है. लेकिन 5 साल पहले से हॉर्टिकल्चरिस्ट इस पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिससे नई तरह की वैरायटी तैयार की जा सके.

(फोटो- ANI)

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 5/7

फलों के राजा आम के एक ही पेड़ पर 121 किस्म के आम की कलम लगाई गई थीं. अब एक ही पेड़ पर 121 तरह की किस्म के आम लगने शुरू हो गए. बताया जा रहा है कि  शोध के लिए जिस पेड़ को चुना गया था, उसकी उम्र उस समय करीब 10 साल थी. उस समय आम के देसी पेड़ की शाखाओं पर अलग-अलग किस्म के आमों की कलम लगाई गई थी. इस पेड़ की देखरेख के लिए अलग से नर्सरी इंचार्ज की नियुक्ति की गई थी.

(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 6/7

एएनआई न्यूज ऐजेंसी के मुताबित बागवानी एवं प्रशिक्षण केंद्र के जॉइंट डायरेक्टर भानु प्रकाश राम ने बताया कि कंपनी के बाग में करीब पांच साल पहले ये अनूठा एक्सपेरिमेंट किया गया था. इस प्रयोग का मकसद आम की नई वेराइटीज पर रिसर्च करना था. इससे पहले भी सहारनपुर में आम और दूसरे फलों पर कई एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं.

(फोटो- ANI)

Grow 121 varieties of mangoes in single tree through grafting
  • 7/7

इस पेड़ पर दशहरी, लंगड़ा, रामकेला, चौंसा, आम्रपाली, सहारनपुर अरुण, सहारनपुर वरुण, सहारनपुर सौरभ, सहारनपुर गौरव, सहारनपुर राजीव, लखनऊ सफेदा, समेत 121 किस्म के आम पाए जाते हैं. कई नई प्रजातियों पर भी काम चल रहा है. शोधकर्ताओं का कहना है कि कई नई वैरायटी इस पर काम चल रहा है ताकि और बेहतर उत्पादन किया जा सके.

(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

Advertisement
Advertisement