हिंद महासागर में ऐसा जीव मिला है जो दिखता तो कॉक्रोच जैसा है लेकिन उसके पैर ज्यादा हैं और यह आकार में कई गुना बड़ा है. जमीन पर चलने वाले कॉक्रोच के 6 पैर होते हैं. जबकि, इस समुद्री कॉक्रोच के 14 पैर हैं. सिंगापुर के रिसर्चर्स ने हिंद महासागर में पहली बार इस प्रजाति का समुद्री कॉक्रोच खोजा है.