scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से ठीक हुई 14 साल की लड़की, लेकिन 6 महीने से नहीं कोई गंध और स्वाद

Corona
  • 1/8

कोरोना महमारी की वजह से पूरी दुनिया परेशान है और करोड़ों परिवार इससे संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से एक 14 साल की लड़की पर ऐसा दुष्प्रभाव पड़ा कि बीते 6 महीने से उसके सूंघने की क्षमता ही खत्म हो गई है. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Corona
  • 2/8

कोविड संक्रमण से 6 महीने पहले ही मुक्ति पा चुकी ये लड़की अब तक स्वाद और गंध महसूस नहीं कर पा रही है. 14 साल की ग्वेंडालिन केलन अपनी नाक में सूंघने की क्षमता फिर से हासिल करने के लिए हर दिन चार आवश्यक तेलों को सूंघती हैं लेकिन उसे सभी तेलों से सिर्फ जले हुए रबर जैसी गंध ही आती है.  (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Corona
  • 3/8

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हाई स्कूल की इस छात्रा का कहना है कोरोना निगेटिव आए हुए 6 महीने बीत जाने के बाद भी सभी भोजन का स्वाद उल्टी जैसा महसूस होता है और उसे डर है कि वह अब कभी भी अपने पसंदीदा भोजन का आनंद नहीं ले पाएगी. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Advertisement
Corona
  • 4/8

अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली ग्वेंडालिन पैरोस्मिया से पीड़ित है. इस बीमारी में गंध की विकृति पैदा हो जाती है जिसे कोरोना संक्रमण का साइड इफेक्ट और लॉन्ग टर्म कोविड लक्षण बताया जा रहा है. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Corona
  • 5/8

51 साल के उसके पिता डेविड केलन को डर है कि उनकी बेटी को गंध और स्वाद की भावना के बिना ही अब जीवन ना बिताना पड़े. उन्होंने कहा, "कान नाक और गले के डॉक्टर ने हमें बताया है कि चूंकि अब काफी लंबा समय बीत चुका है इसलिए संभव है कि वो कभी भी गंध और स्वाद को महसूस ना कर पाए. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)
 

Corona
  • 6/8

ग्वेंडालिन इसी साल 30 जनवरी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. उसे पेट दर्द, सिरदर्द और उल्टी के बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद दो सप्ताह के लिए स्कूल से बाहर कर दिया गया था. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Corona
  • 7/8

ग्वेंडालिन ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वह शुरू में बहुत चिंतित नहीं थी क्योंकि वह बहुत छोटी थी, लेकिन इतने महीने बाद भी गंध-स्वाद वापस नहीं आने पर अब वह चिंतित हो गई है. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Corona
  • 8/8

हालांकि ग्वेंडालिन के डॉक्टर उसमें  गंध और स्वाद की अपनी भावना वापस लाने के लिए अपनी निगरानी में ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसके लिए एक विशेषज्ञ के साथ वो रोज अभ्यास कर रही है. (तस्वीर - Gwendalyn Kellan)

Advertisement
Advertisement