एक चौदह साल का लड़का पांच टीनेज लड़कियों के साथ कार ड्राइव कर रहा था और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर ही कार चढ़ा दी. ये मामला अमेरिका के मोंटाना का है. हत्या के प्रयास के मामले में 14 साल के टीनेजर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जब पुलिस ने लड़के की कार को रोकने की कोशिश की तो उसने जानबूझकर कार तेज कर दी और कुचल दिया. इसके बाद तेज कार ड्राइव कर लड़के ने भागने की कोशिश की.
हालांकि, कुछ ही देर में कार का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद कार में मौजूद टीनेजर पैदल ही भागने लगे, लेकिन उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.
कार से कुचले जाने की वजह से 35 साल के एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने टीनेजर लड़के की पहचान जारी नहीं की है.
आरोपी लड़के के साथ मौजूद लड़कियों की उम्र 13 से 16 साल के बीच थी. यह घटना वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी की रात को हुई थी.