scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां के कपड़े पहन सबसे अलग दिखता है 16 साल का लड़का, फोटो वायरल

16 year old boy wearing mother clothes 
  • 1/8

समय के साथ लोगों का खान-पान और उनके शौक भी बदल रहे हैं. कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनके बेहद अजीबोगरीब शौक होते हैं. ऐसा ही हाल है कि इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट सिटी में रहने वाले 16 साल के सैम एल्पिक का. सैम को अपनी मां के कपड़े पहनने का शौक है. वह ज्यादातर मां के कपड़े पहने हुए नजर आता है, हालांकि उसे लेकर मां की प्रतिक्रिया भी हैरान करने वाली है. (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 2/8

स्टॉकपोर्ट सिटी में सैम एल्पिक अपनी मां जैनर और अपने 4 भाई-बहनों के साथ रहता है. जैनर ने बताया कि एक दिन उसने अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से लेपर्ड प्रिंट की बेल्टेड ड्रेस मंगाई थी. ये ड्रेस उसे फिट नहीं आई. वो इसे लौटाना चाहती थी, लेकिन उससे पहले सैम ने इस ड्रेस को पहनकर देखा. ये ड्रेस उसके फिट आई, लेकिन ये ड्रेस तो लड़कियों वाली थी. (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 3/8

हालांकि जब सैम ने ये ड्रेस पहनी, तो जैनर को ये काफी मजाकिया लगा, लेकिन सैम इस ड्रेस को पहनने के बाद काफी खुश नजर आ रहा था. वो इस ड्रेस को अपने पास रखना चाहता था और इसे लेकर वह सीरियस था. सैम ड्रेस के साथ मेकअप करके आया तो उसकी मां दंग रह गई. (फोटो/Sam Elphick)
 

Advertisement
16 year old boy wearing mother clothes
  • 4/8

हालांकि सैम द्वारा इस ड्रेस के पहने जाने से पूर्व मां चाहती थी, कि इस ड्रेस को वह दोनों में से किसी एक ​बेटी को दे, लेकिन सैम को जब ये ड्रेस बेहद पसंद आई, तो मां ने इसका विरोध नहीं किया, बल्कि ये ड्रेस बेटे को दे दी. (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 5/8

मां जैनर का कहना है कि उनका बेटा Ru Paul का बड़ा फैन है और उसके इसी ऑब्सेशन ने सैम को इतना आत्मविश्वास दिया है कि वो अपने इस शौक को साहस के साथ कैरी करता है. Ru Paul की तरह ही वह ड्रैग क्वीन बनना चाहता है. (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 6/8

वहीं सैम ने कहा कि " जब मैं मां के कपड़े पहनत हूं, तो मैं अधिक स्वतंत्र महसूस करता हूं, मैं किसी सुस्त उबाऊ व्यक्ति की बजाय एक स्टार बनना चाहता हूं." (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 7/8

सैम ने कहा कि "मुझे ऑनलाइन पॉजिटिव कमेंट मिल रहे हैं. मैंने जो कपड़े पहने हैं, वो मेरी मां ने मुझे दिये हैं. ये काफी अच्छे हैं और मुझे बेहद पसंद हैं. मेरे दोस्तों ने भी मेरा सपोर्ट किया है."  (फोटो/Sam Elphick)

16 year old boy wearing mother clothes
  • 8/8

हालांकि सोशल मीडिया पर मां-बेटे के बीच एक-दूसरे को समझने के बॉन्ड की जमकर तारीफ हो रही है. (फोटो/Sam Elphick)

Advertisement
Advertisement