scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना

लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 1/6
दुनिया भर में मलाला यूसुफजई को आतंकियों के खिलाफ उनकी बाहदुरी के लिए जान जाता है. आजकल अफगानिस्तान की एक 16 साल की लड़की का इंतकाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लड़की ने तालिबान के आतंकियों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी वह एक मिसाल बन गई है. उसके इंतकाम से तालिबान आतंकियों की रूह कांप गई. लड़की का नाम है कमर गुल, जिसने अपने मां-बाप की हत्या का बदला लिया है.
लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 2/6
जानकारी के मुताबिक, तालिबान आतंकियों ने कमर गुल के माता-पिता को घर से बाहर खींचकर उनकी बेदर्दी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद कमल गुल ने AK-47 से आतंकवादियों को भून डाला. साथ ही कई आंतकवादियों को बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद कमर गुल का ये इंतकाम दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गया.
लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 3/6
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जुलाई को रात 1 बजे कुछ तालिबान आंतकवादी गुल के घर घुस गए थे. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आतंकवादी कमर गुल के पिता को तलाश रहे थे क्योंकि वह गांव के मुखिया और सरकार के समर्थक थे. जिससे नाराज आतंकवादियों ने कमर गुल के पिता को घर के बाहर घसीटकर ले गए.


Advertisement
लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 4/6
आतंकवादियों को ऐसा करते देख कमर गुल की मां ने भी इस बात का विरोध किया तो तालिबानी आंतकवादियों ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी. इसके बाद कमर गुल बाहर निकली और आतंकवदियों पर AK-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. कमर गुल के साथ उनका भाई भी मौके पर मौजूद था. यह गोलीबारी का सिलसिला लगभग 1 घंटे जारी रहा.
लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 5/6
इस गोलीबारी में 3 आतंकवादी ढेर हो गए. बाद में आंतकवादियों का गांव वालों के साथ ही सरकार के समर्थकों ने जमकर मुकाबला किया और उन्हें भगाने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि उस वक्त 40 से अधिक आंतकवादियों ने हमला किया था. फिलहाल, अफगान के सुरक्षाबल कमर गुल और उसके भाई को किसी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं.
लड़की ने लिया मां-बाप के कत्ल का बदला, AK 47 से 3 आतंकियों को भूना
  • 6/6
इस घटना के बाद कमर गुल और उसका भाई करीब 2 दिन तक सदमें में रहे. इस घटना को लेकर कमर गुल का कहना है कि ये मेरा अधिकार था, क्योंकि मुझे अपने माता पिता के बिना नहीं जीना था. तालिबान आतंकवादी अक्सर ही अफगान सरकार और सुरक्षाबलों का समर्थन करने वाले लोगों को मार डालते हैं. अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं. कमर गुल के हाथों में AK-47 की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Advertisement
Advertisement