धरती पर हर साल 17 हजार से ज्यादा उल्कापिंड (Meterorites) टकराते हैं. इनमें से ज्यादातर उल्कापिंड भूमध्य रेखा के निकटवर्ती प्रदेशों में गिरते हैं. इस बात का खुलासा एक साइंटिस्ट ने किया जब वो अंटार्कटिका में एक रिसर्च के लिए गए थे. वो स्नोमोबाइल से अंटार्कटिका में घूम रहे थे तभी उन्हें उल्कापिंड का एक टुकड़ा पड़ा मिला.