scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा

हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 1/9
धरती पर हर साल 17 हजार से ज्यादा उल्कापिंड (Meterorites) टकराते हैं. इनमें से ज्यादातर उल्कापिंड भूमध्य रेखा के निकटवर्ती प्रदेशों में गिरते हैं. इस बात का खुलासा एक साइंटिस्ट ने किया जब वो अंटार्कटिका में एक रिसर्च के लिए गए थे. वो स्नोमोबाइल से अंटार्कटिका में घूम रहे थे तभी उन्हें उल्कापिंड का एक टुकड़ा पड़ा मिला.
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 2/9
जियोफ्री ईवाट इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में एप्लाइड मैथमेटेशियन हैं. अंटार्कटिका की यात्रा का बाद वो और उनके साथी इस बात की खोज में लग गए कि हर साल धरती पर कितने उल्कापिंड गिरते हैं. सबसे ज्यादा उल्कापिंड कहां गिरते हैं. (फोटोः एएफपी)
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 3/9
जियोफ्री बताते हैं कि अप्रैल 1988 से मार्च 2020 तक धरती पर कितने उल्कापिंड गिरे और उनकी जगहों का रिकॉर्ड है. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CALTECH) और नासा द्वारा बनाए गए इस नक्शे में बताया गया है कि धरती पर किस जगह सबसे ज्यादा उल्कापिंडों की बारिश हुई है. (फोटोः CALTECH/NASA)
Advertisement
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 4/9
इन लोगों ने धरती के कुछ इलाकों को चुना और फिर दो साल तक स्टडी की. स्टडी का ज्यादा उपयुक्त समय गर्मियां थीं. इसलिए गर्मियों के मौसम में धरती के अलग-अलग हिस्सों में ये उल्कापिंडों के गिरने का अध्ययन करते रहे. (फोटोः एएफपी)
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 5/9
इस साल 29 अप्रैल को जियोलॉजी मैगजीन में ईवाट ने रिपोर्ट पब्लिश कराई. इसमें बताया कि धरती पर हर साल 17 हजार से ज्यादा उल्कापिंड गिरते हैं. सबसे ज्यादा उल्कापिंड भूमध्य रेखा (Equator) के निकटवर्ती प्रदेशों पर गिरते हैं.  (फोटोः एएफपी)
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 6/9
जियोफ्री ईवाट कहते हैं कि अगर आपको सच में उल्कापिंडों के आते हुए आग के गोलों को देखना है तो आपको भूमध्य रेखा के आसपास के इलाकों में जाकर रात बितानी होगी.
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 7/9
ईवाट कहते हैं कि अंटार्कटिका में उल्कापिंडों की गिनती बाकी जगहों से आसान होती है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अगर उल्कापिंड बर्फ के अंदर चला गया तो उसे खोजना मुश्किल हो जाता है. बर्फ भी टूटकर सागर में बह जाती है.
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 8/9
धरती के चारों तरफ होने वाली उल्कापिंडों की बारिश सबसे ज्यादा भूमध्य रेखा के नजदीक गिरते हैं. यहां इनके गिरने की तीव्रता और संख्या भी ज्यादा होती है. कई तो महासागरों में गिर जाते हैं इसलिए उनकी गणना करना मुश्किल होती है लेकिन दुनिया भर के दूरबीनों से उनकी तस्वीरें आ जाती हैं.
हर साल धरती से टकराते हैं 17 हजार उल्कापिंड, इन इलाकों में ज्यादा खतरा
  • 9/9
जियोफ्री ने बताया कि नॉर्वे जैसे इलाकों में भी आपको उल्कापिंडों की बारिश के नजारे खुली आंखों से देखने को मिल जाएंगे. साथ ही साथ ही आपको वहां पर नॉर्दन लाइट्स का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement