scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़

जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़
  • 1/5
यदि आप अपने सपनों की गाड़ी बड़ी कीमत देकर खरीदें और कोई उसे स्क्रैच मार दे या ठोक दे तो सोचिए आपके दिल पर क्या गुजरेगी. ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है.  

(Photos: @WYP_RPU)
जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़
  • 2/5
यहां एक युवक ने लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार 2 लाख यूरो (लगभग 1,69,42,700 रुपये) की खरीदी. लेकिन कार खरीदने के 20 मिनट बाद ही लैम्बोर्गिनी को एक वैन ने ठोक दिया.
जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़
  • 3/5
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने बताया कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए हादसे में लैम्बोर्गिनी कार चालक और वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार को उसके मालिक ने 20 मिनट पहले ही खरीदा था.
Advertisement
जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़
  • 4/5
वह शोरूम से कार को लेकर निकला ही था कि M1 वेस्ट यॉर्कशायर में लैम्बोर्गिनी अचानक खराब होकर बीच रास्ते में रुक गई. तभी एक वैन ने उसे ठोक दिया. इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ.
जब शोरूम से निकलते ही डेढ़ करोड़ की लैम्बोर्गिनी हो गई कबाड़
  • 5/5
मौके पर पहुंचकर वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने ट्रैफिक संभाला और दोनों गाड़ियों के घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. मामले की जांच जारी है. 

(All Photos: @WYP_RPU)
Advertisement
Advertisement