scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

डरावनी राइडः चीन में 197 फीट ऊपर रोलरकोस्टर पर 20 लोग एक घंटे तक उल्टे लटके रहे

 China People hanging upside down on rollercoaster
  • 1/5

चीन के जियांशु प्रांत के वुशी में 20 लोग एक घंटे तक हवा में उल्टे लटके रहे. क्योंकि वो गए थे रोलरकोस्टर राइड का मजा लेने लेकिन वह ऊंचाई पर पहुंचकर अटक गया. यह घटना है वुशी के सुनाक पार्क की. एक घंटे के डरावने नजारे के बाद सभी लोगों को सुरक्षित रोलरकोस्टर से उतारा गया. सुनाक एम्यूजमेंट पार्क के प्रबंधन ने लोगों से माफी मांगी. इसके बाद से एम्यूजमेंट पार्क को बंद कर दिया गया. 

 China People hanging upside down on rollercoaster
  • 2/5

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार सुनाक पार्क में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अगस्त 2019 में भी ऐसी ही घटना हुई थी. रोलरकोस्टर लोगों से भरा हुआ था और वह हवा में जाकर अटक गया था. पार्क के कर्मचारियों का कहना है कि रोलरकोस्टर के सामने कोई पक्षी उड़कर आ जाता है तो रोलरकोस्टर का सेंसर तुरंत उसे रोक देता है, ताकि कोई हादसा न हो. 

 China People hanging upside down on rollercoaster
  • 3/5

जब चीन के सरकारी अधिकारियों और मीडिया ने सुनाक एम्यूजमेंट पार्क के प्रबंधन से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है. जैसे ही पिछले साल की घटना का जिक्र किया गया तो प्रबंधन ने कहा कि उस हादसे का इस बार की घटना से कोई लेना देना नहीं है. 

Advertisement
 China People hanging upside down on rollercoaster
  • 4/5

आपको बता दें कि यह रोलरकोस्टर की लंबाई 4,192 फीट है. सबसे ऊंचाई वाला हिस्सा 196.9 फीट का है. यह रोलरकोस्टर अधिकतम 119 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से चलता है. सबसे ऊंचाई वाले हिस्से पर ही जाकर रोलरकोस्टर अटक गया था. 

 China People hanging upside down on rollercoaster
  • 5/5

सुनाक पार्क के प्रबंधन ने कहा कि हमारे सारे राइड्स सही से काम कर रहे हैं. लोग इनका आनंद ले सकते हैं. जिन राइड्स पर सुरक्षा संबंधी मुद्दे हैं हम उनकी जांच कर रहे हैं. जैसे ही जांच खत्म होगी हम उनकी मरम्मत कर वापस लोगों के लिए खोल देंगे. लेकिन ये हादसा नहीं था लोगों की सुरक्षा के लिए ही रोलरकोस्टर हवा में रुका था. क्योंकि यह बेहद अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बना है.

Advertisement
Advertisement