फिर शुरु हुआ कई देशों में टिड्डी दलों का हमला. जून 2019 से शुरू हुआ टिड्डी दल का हमला अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इन छोटी-छोटी टिड्डियों ने 16 देशों को हिलाकर रख दिया. ये देश हैं- सोमालिया, केन्या, कॉन्गो, जिबौती, एरिट्रिया, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सूडान, युगांडा, यमन, भारत, पाकिस्तान, इरान, नेपाल, अर्जेंटीना और पराग्वे. इन्होंने हजारों एकड़ में खड़ी फसलें खराब कर दीं. इनका भी कोई इलाज नहीं है.