scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे

ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे
  • 1/5
जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक में इस बार सबकुछ रिसाइकिल किए गए मैटेरियल से बनाया जा रहा है. चाहे वह मेडल हो या बिस्तर. अब मीडिया में एक खबर चल रही है कि ओलंपिक में आने वाले एथलीट्स अगर आपस में शारीरिक संबंध बनाएंगे तो उनके बेड नहीं टूटेंगे. कहानी ऐसे शुरू हुई कि ये बेड रिसाइकिल किए गए मैटेरियल से तैयार किए गए कार्डबोर्ड से बनाया गया है. (फोटोः AP)

ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे
  • 2/5
लोगों का दावा था कि कार्डबोर्ड से बना ये बेड सोते समय टूट जाएगा. दुनिया भर की मीडिया में यह खबर चल रही है कि ओलंपिक प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि यह बेड 200 किलोग्राम तक वजन सहने में सक्षम है. इससे ज्यादा होने पर यह टूट सकता है. लेकिन इस बेड पर अगर दो लोग सोएंगे तो यह नहीं टूटेगा. (फोटोः AP)
ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे
  • 3/5
ओलंपिक प्रशासन के हवाले से मीडिया में यह खबर भी चल रही है कि अगर दो एथलीट इस बेड पर सेक्स करेंगे यानी शारीरिक संबंध बनाएंगे तो भी यही नहीं टूटेगा. बेड को बनाने वाली कंपनी एयरवीव ने भी दावा किया है कि हमने इस बेड पर ऊपर से वजन गिराकर चेक किया है. यह नहीं टूटा. (फोटोः AP)
Advertisement
ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे
  • 4/5
एयरवीव कंपनी ने बताया कि अगर सिर्फ दो लोग इस बिस्तर पर रहेंगे तो कुछ नहीं होगा लेकिन 200 किलो से ज्यादा वजन हुआ तो दिक्कत आ सकती है. एथलीट गांव के मैनेजर ताकाशी किताजीमा ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि यह कार्डबोर्ड बेड लकड़ी के बिस्तर से ज्यादा मजबूत हैं. (फोटोः AP)
ओलंपिक एथलीटों को घटिया पलंग? कंपनी ने कहा- सेक्स करने पर भी नहीं टूटेंगे
  • 5/5
ओलंपिक खेल खत्म होने के बाद इन बेड्स को वापस रिसाइकिल कर कागज बनाया जाएगा. इस पर लगे गद्दों को रिसाइकिल कर प्लास्टिक के उत्पाद बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक अब तक का सबसे ईको-फ्रेंडली ओलंपिक होने वाला है.
Advertisement
Advertisement