जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक में इस बार सबकुछ रिसाइकिल किए गए मैटेरियल से बनाया जा रहा है. चाहे वह मेडल हो या बिस्तर. अब मीडिया में एक खबर चल रही है कि ओलंपिक में आने वाले एथलीट्स अगर आपस में शारीरिक संबंध बनाएंगे तो उनके बेड नहीं टूटेंगे. कहानी ऐसे शुरू हुई कि ये बेड रिसाइकिल किए गए मैटेरियल से तैयार किए गए कार्डबोर्ड से बनाया गया है. (फोटोः AP)