scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये 21 भारतवंशी होंगे Joe Biden के चाणक्य, जानिए क्या काम करेंगे?

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 1/11

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी कोर टीम में 21 भारतीय अमेरिकियों को शामिल किया है. इसमें भारतवंशी कमला हैरिस उप-राष्ट्रपति हैं. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की टीम में कौन-कौन से भारतवंशी शामिल हैं. इनमें से कुछ को प्रभार मिल गया है, जबकि कुछ को दिया जा सकता है...आइए जानते हैं इन भारतवंशियों के बारे में. (सभी फोटोःगेटी/रॉयटर्स)

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 2/11

नीरा टंडन और डॉ. विवेक मूर्तिः नीरा टंडन ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट और बजट में काम करेंगी. जबकि, डॉ. मूर्ति अमेरिकी सर्जन जनरल हैं. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 3/11

वनिता गुप्ता और उजरा जेयाः वनिता गुप्ता डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में एसोसिएट एटॉर्नी जनरल हैं. उजरा जेया सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी और ह्यूमन राइट्स विभाग में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हैं. 

Advertisement
21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 4/11

माला अडिगा और गरिमा वर्माः फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन की पॉलिसी निदेशक होंगी माला अडिगा और डॉ. जिल बाइडेन के ऑफिस में डिजिटल डायरेक्टर बनेंगी गरिमा वर्मा. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 5/11

सबरिना सिंह और आयशा शाहः सबरिना सिंह फर्स्ट लेडी की प्रेस सेक्रेटरी होंगी. जबकि, आयशा शाह व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रैटेजी में पार्टनरशिप मैनेजर का काम देखेंगी. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 6/11

समीरा फजिली और भरत रामामूर्तिः समीरा फजिली यूएस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर होंगी और भरत रामामूर्ति व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर होंगे. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 7/11

गौतम राघवन और विनय रेड्डीः गौतम राघवन ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल में डिप्टी डायरेक्टर होंगे जबकि विनय रेड्डी स्पीच राइटिंग के निदेशक बनाए गए हैं. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 8/11

वेदांत पटेल और सोनिया अग्रवालः वेदांत पटेल राष्ट्रपति जो बाइडेन के असिसटेंट प्रेस सेक्रेटरी होंगे जबकि सोनिया अग्रवाल ऑफिस ऑफ डोमेस्टिक क्लाइमेट पॉलिसी में क्लाइमेट पॉलिसी एंड इनोवेशन में सीनियर एडवाइजर होंगी. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 9/11

विदुर शर्मा और तरुण छाबड़ाः विदुर शर्मा कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम में पॉलिसी एडवाइजर होंगे और तरुण छाबड़ा टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी में सीनियर डायरेक्टर होंगे. 

Advertisement
21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 10/11

सुमोना गुहा और शांति कालाथिलः सुमोना गुना साउथ एशिया की सीनियर डायरेक्टर और शांति कालाथिल डेमोक्रेसी एंड ह्यूमनल राइट्स की कॉर्डिनेटर होंगी. 

21 Indian Americans of Joe Biden Kamala Harris Team
  • 11/11

नेहा गुप्ता और रीमा शाहः व्हाइट हाउस काउंसिल में नेहा गुप्ता एसोसिएट काउंसल और रीमा शाम डिप्टी एसोसिएट काउंसल होंगी. 

Advertisement
Advertisement