एक तरफ कई वैज्ञानिकों का दावा है कि सूर्य ग्रहण और कोरोना संक्रमण फैलने के बीच कोई कनेक्शन हो सकता है. तो वहीं, 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण अपने आप में कई वैज्ञानिक रहस्यों को समेटे हुए है. इस सूर्य ग्रहण का 6 घंटे लंबा वक्त इन रहस्यों से पर्दा हटाने में मदद करेगा. जी हां, वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्यादा वक्त मिलने से सूर्य ग्रहण के प्रभावों का अध्ययन करने मे मदद मिलेगी. इस लिहाज से यह सूर्यग्रहण आने वाले वक्त में मील का पत्थर साबित हो सकता है.