scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महज 1 फीसदी नंबरों से फेल हुई लड़की, 12 घंटे बाद पुल के नीचे मिली लाश

Student
  • 1/6

जीवन में परीक्षाओं का बेहद महत्व है क्योंकि इससे करियर की दशा और दिशा तय होती है. लेकिन ऐसी ही परीक्षा में सिर्फ एक फीसदी नंबर कम होना लड़की की मौत की वजह बन गई. महज 1 फीसदी नंबर से फेल होने के कुछ ही घंटों बाद एक छात्रा को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. हालांकि यूनिवर्सिटी ने बाद में उसे पास कर दिया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Student
  • 2/6

दरअसल ब्रिटेन के कार्डिफ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी विषय की 21 वर्षीय छात्रा मारेड फॉल्क्स को महज एक फीसदी नंबर से फेल होने की खबर मिली. परिणाम जानने के 12 घंटों के भीतर उसका शव एक पुल के नीचे चट्टानों पर मिला. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Student
  • 3/6

छात्रा को याद करते हुए उसके परिवार वालों ने कहा वो. प्यारी बेटी, अद्भुत दोस्त और बहन थी. मारेड की मौत की पूरी जांच से पहले शुक्रवार को उससे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ हुई. (मृतक छात्रा) 
 

Advertisement
Student
  • 4/6

नॉर्थ वेस्ट वेल्स के अधिकारी केट सदरलैंड ने कहा कि छात्रा की मौत का यह मामला बीते साल  8 जुलाई का है जिसकी छानबीन चल रही थी. कई लोगों से पूछताछ में सामने आया कि मौत से एक दिन पहले छात्रा फार्मेसी में काम कर रही थी उसी दिन उसे एक ईमेल के जरिए अपने रिजल्ट का पता चला था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Student
  • 5/6

रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट देखकर मारेड निराश थी. वो कार लेकर ब्रिटानिया ब्रिज पर पहुंच गई. "उसने इंजन को चालू छोड़ दिया और पुल के नीचे छलांग लगा दी.  उसकी लाश पुल के नीचे चट्टान पर मिली थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Student
  • 6/6

उसके परिवार ने कहा, मारेड ने "अपना परीक्षा परिणाम बताते हुए कहा कि उसे संबंधित मॉड्यूल में 1 फीसदी कम अंक मिले हैं. और बाद में जब तो वो ठीक हुआ तब तो वो इस दुनिया से जा चुकी थी. दुख की बात ये है कि उसे कभी पता नहीं चला की वो पास हो गई थी" (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement