कोरोना के दौर में जब लोगों की नौकरी पर संकट है ऐसे में मणिपुर में एक 27 साल की युवती ने एक यूनिक काम शुरू किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बिशनपुर की रहने वाली युवती कमल फूल के डंठल से सूत काटने का काम कर रही है.
विजयाशांति नाम की युवती ने यह काम शुरू किया था जिसमें बाद में उसने गांव की कई और महिलाओं को भी जोड़ लिया. विजयाशांति को उम्मीद है कि एक दिन इससे महिलाओं को आमदनी होने लगेगी जिससे वो अपना घर चला पाएंगी.
अपने इस अनोखे आइडिया को लेकर विजया शांति ने कहा, मुझे इसकी प्रेरणा रिसर्च के दौरान अपने बड़ों से मिली थी जिसके बाद मैंने कमल फूल के डंठल से सूत काटने की शुरूआत की. उन्होंने कहा, इससे पहले मैंने कमल (लोटस टी) चाय बनाने की कोशिश की थी.
विजयाशांति ने कहा, कमल चाय बनाने में सफल होने के बाद मैंने इसे बड़े स्तर पर बनाने के लिए कुछ सामान कोलकाता से ऑर्डर किया है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सामान की डिलीवरी में देरी हो रही है.