scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कमल के डंठल से सूत काटती है ये युवती, बनाती है लोटस टी

लोटस टी
  • 1/5

कोरोना के दौर में जब लोगों की नौकरी पर संकट है ऐसे में मणिपुर में एक 27 साल की युवती ने एक यूनिक काम शुरू किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बिशनपुर की रहने वाली युवती कमल फूल के डंठल से सूत काटने का काम कर रही है.

लोटस टी
  • 2/5

विजयाशांति नाम की युवती ने यह काम शुरू किया था जिसमें बाद में उसने गांव की कई और महिलाओं को भी जोड़ लिया. विजयाशांति को उम्मीद है कि एक दिन इससे महिलाओं को आमदनी होने लगेगी जिससे वो अपना घर चला पाएंगी.

लोटस टी
  • 3/5

अपने इस अनोखे आइडिया को लेकर विजया शांति ने कहा, मुझे इसकी प्रेरणा रिसर्च के दौरान अपने बड़ों से मिली थी जिसके बाद मैंने कमल फूल के डंठल से सूत काटने की शुरूआत की. उन्होंने कहा, इससे पहले मैंने कमल (लोटस टी) चाय बनाने की कोशिश की थी.

Advertisement
लोटस टी
  • 4/5

विजयाशांति ने कहा, कमल चाय बनाने में सफल होने के बाद मैंने इसे बड़े स्तर पर बनाने के लिए कुछ सामान कोलकाता से ऑर्डर किया है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सामान की डिलीवरी में देरी हो रही है.

लोटस टी
  • 5/5

27 साल की विजयाशांति ने अपने स्टार्टअप को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार से मणिपुर स्टार्टअप आइडिया योजना के तहत फंड मुहैया कराने की अपील की है ताकि वो अपने कमल की खेती और उससे जुड़े काम को आगे बढ़ा सकें. 
 

Advertisement
Advertisement