scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर

शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 1/6
तमिलनाडु में एक दोस्त ने कथित तौर पर अपने दूसरे दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वादे के मुताबिक उसने शराब पीने के लिए चखने (शराब के साथ खाना) की व्यवस्था नहीं की थी.
शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 2/6
दरअसल तमिलनाडु के चेंगलपुरा जिले के गुडुवनचेरी शहर में 38 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर अपने 43 वर्षीय दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने शराब के साथ खाने की व्यवस्था नहीं की थी. हालांकि अभी तक वासु नाम के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है.
शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 3/6
दोनों रियल एस्टेट बिजनेस में ब्रोकर के तौर पर काम करते थे और ज्यादा आमदनी के लिए कैब ड्राइविंग और फूल बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में शराब की दुकानें खुलने के बाद दोनों ने शराब पीने की योजना बनाई.
Advertisement
शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 4/6
योजना के मुताबिक विनायगाम को शराब खरीदनी थी जबकि दोस्त वासु को साइड डिश के लिए बतख का मांस खरीदना और बनाना था. वासु ने उसे साथ शराब पीने के लिए एक खेत में बुलाया. जब वे पीने के लिए बैठ गए तो वासु ने अपने दोस्त को बताया कि वह बतख का मांस नहीं लाया है.
शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 5/6
यह सुनकर विनयगाम बेहद गुस्सा हो गया और दोनों में बहस होने लगी और झगड़ा शुरू हो गया. वासु ने कथित रूप से विनयगम को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
शराब के लिए नहीं किया चखने का इंतजाम, दोस्त ने कर दिया मर्डर
  • 6/6
बाद में विनयगम का शव एक राहगीर ने देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
Advertisement