scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वायरल फोटो देख चक्कर में पड़े लोग, कौन है मां-कौन बेटी?

45 years old mother viral pictures
  • 1/8

किसी भी इंसान की उम्र का अंदाजा लगाना वैसे तो बहुत मुश्किल होता है, लेकिन जब आपको पता हो, कि उसकी संतान युवा है, तो काफी हद तक ये मुश्किल आसान हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें मां-बेटी की उम्र को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है. वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रही इन मां-बेटी की तस्वीर में ये बताना मुश्किल है कौन है मां और कौन है बेटी? (फोटो/Liza Gulyaewa)

45 years old mother viral pictures
  • 2/8

लिजा गुलयावा नाम की 24 वर्षीय युवती द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में वह अपनी मां के साथ है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है. इस तस्वीर में 45 वर्षीय महिला अपनी बेटी लिजा से अधिक युवा दिख रही है. (फोटो/Liza Gulyaewa) 

45 years old mother viral pictures
  • 3/8

दरअसल, टिकटॉक पर लिजा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें फॉलोअर्स द्वारा उसके खूबसूरत दिखने का राज पूछा गया. इसके जवाब में उसने अपनी मां की फोटो शेयर की, जो वायरल हो गई. (फोटो/Liza Gulyaewa)

Advertisement
45 years old mother viral pictures
  • 4/8

लिजा ने अपनी मां की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया है, कि उसकी मां की उम्र 45 साल है. वहीं इस तस्वीर के शेयर होने के बाद लिजा के फॉलोअर्स हैरान हैं और उसकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं. (फोटो/Liza Gulyaewa)

45 years old mother viral pictures
  • 5/8

हजारों लोगों ने टिकटॉक वीडियो और मां बेटी की तस्वीर को लाइक किया है. इसके साथ ही चर्चा इस बात पर भी शुरू हो गई है कि इनमें से कौन मां है और कौन सी बेटी है? (फोटो/Liza Gulyaewa)

45 years old mother viral pictures
  • 6/8

हालांकि, जब आप इस तस्वीर को देखेंगे, तो कहेंगे ये दोनों बहनें हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'क्या मैं अकेला हूं, जो सोच रहा हूं कि बेटी से अधिक जवान मां लग रही है.' (फोटो/Liza Gulyaewa)

45 years old mother viral pictures
  • 7/8

एक यूजर ने लिखा है कि 'क्या रहस्य है? अपनी स्किनकेयर के बारे में मुझे बताएं.'  एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि 'ये नहीं हो सकता है, मैंने पहले सोचा कि ये आपकी छोटी बहन है.' (फोटो/Liza Gulyaewa)

45 years old mother viral pictures
  • 8/8

इनमें बढ़ी संख्या में ऐसे कमेंट्स हैं, जिनमें पूछा गया है कि दोनों में से कौन सी मां है और कौन सी बेटी? एक यूजर ने कहा कि दोनों की एक जैसी ही उम्र की लग रही है. (फोटो/Liza Gulyaewa)

Advertisement
Advertisement