केरल के इडुक्की जिले में 6 साल के तेंदुए को जाल में फंसाकर और उसको मारकर खाने के सिलसिले में वन विभाग ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने अपने घर के पास खेत में 100 मीटर का जाल बिछाया था जिसमें तेंदुआ फंस गया. तेंदुए का वजन लगभग 50 किलो था.
आरोपियों की पहचान विनोद, कुरीकोस, बीनू, कुंजप्पन और विन्सेन्ट के रूप में हुई है, जो मनकुलम, मुनिपारा के रहने वाले हैं.
मनकुलम रेंज ऑफिसर उधय सूरियां के अनुसार, विनोद के खेत में तेन्दुआ फंस गया था. उसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाया और उसे मारकर पकाया और खाया. विनोद के घर से 10 किलो मांस बरामद हुआ है. तेंदुए को मारने के बाद उसके दांत, नाखून और खाल को बेचने के उद्देश्य से अलग कर लिया.