इरविन परिवार ने बचाए 90 हजार जीव-जंतु
स्टीव इरविन के परिवार ने पूरे ऑस्ट्रेलिया से करीब 90 हजार जीवों को बचाया है. ये जानकारी स्टीव के बेटी बिंडी इरविन ने दी. उन्होंने बताया कि इन 90 हजार जानवरों में से कई अब भी बुरी तरह से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्टीव इरविन के बेटे रॉबर्ट ने बताया कि ये हमारे जीवन का सबसे कठिन दौर है. जब हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जीवों को बचा सकें.