scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार में अनोखा घोटाला, 65 वर्षीय महिला ने 14 महीनों में 8 बच्चियों को जन्म दिया

Bihar Baby Scam Health Mission
  • 1/7

बिहार का रिश्ता घोटालों के साथ पुराना रहा है. यहां फिर एक सरकारी योजना में घोटाले का खुलासा हुआ है. हैरानी की बात तो ये है कि घोटाले के चक्कर में लोग प्रकृति का नियम तक भूल गए. एक 65 वर्षीय महिला ने पिछले 14 महीनों में 8 बच्चों को जन्म दिया है. चिकित्सा विज्ञान में ये अंसभव है, लेकिन नेशनल हेल्थ मिशन ने इसे संभव कर दिया है. वह भी कागजों पर ताकि बच्चियों के पैदा होने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि हड़पी जा सके. ((प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Bihar Baby Scam Health Mission
  • 2/7

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड का है. नेशनल हेल्थ मिशन यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हड़पने के लिए बिचौलियों ने ये घोटाला किया है. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रोत्साहन राशि मिलती है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Bihar Baby Scam National Health Mission
  • 3/7

इस घोटाले में बिचौलियों ने कागज पर बच्चियों का फर्जी जन्म दिखाकर प्रोत्साहन राशि हड़पी है. इसमें कई ऐसी महिलाएं हैं जो प्राकृतिक तौर पर मां नहीं बन सकतीं लेकिन उनके द्वारा बच्चों का जन्म दिखाकर पैसे के गबन का खेल खेला गया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Baby Scam in Bihar National Health Mission
  • 4/7

65 वर्षीय महिला ने सिर्फ 14 महीने में 8 बच्चियों को जन्म दिया है. मिशन के अधिकारी और बैंक के सीएसपी इस आधारहीन दस्तावेज पर एक बुजुर्ग महिला को प्रोत्साहन राशि भी भेजते रहे. इस मामले में मसुहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उपेंद्र चौधरी ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
 

Bihar Scam Baby National Health Mission
  • 5/7

65 वर्षीय लीला देवी ने 14 महीनों में 8 बच्चियों को जन्म दिया. हर जन्म के लिए लीला देवी के 1400 रुपए उनके बताए गए खाते में भेजे जा चुके हैं. यही नहीं, खाते से पैसे निकाले भी जा चुके हैं. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Bihar Baby Scam National Health Mission
  • 6/7

इसी तरह, नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में शांति देवी ने 9 महीने में 5 बच्चियों को जन्म दिया है. सोनिया देवी ने पांच महिनों में 4 बच्चियों को जन्म दिया है. जब इस बारे में उक्त महिलाओं से बात की गई तो वो घबरा गई. उन्होंने कहा कि ये सब गलत बात है, हमें बच्चा पैदा किए हुए तो कई साल हो चुके हैं.  (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Bihar Baby Scam National Health Mission
  • 7/7

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर इस मामले की हाई लेवल जांच शुरू हो चुकी है. एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व वाली जांच समिति ने पाया कि पहली नजर में घोटाले के आरोप सही हैं. विस्तृत जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी और सजा भी मिलेगी. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement