scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गेम खेलते-खेलते बच्चे ने किया 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन, बिल भरने के लिए बेचनी पड़ी कार

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 1/8

बच्चों के हाथ में फोन देना महंगा पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन में एक शख्स के साथ. सात साल के बेटे ने मोबाइल में गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर दिया. इसकी जानकारी पिता को तब हुई, जब ईमेल पर बिल की कॉपी आई. इस बिल को भरने के लिए मजबूर पिता को अपनी कार तक बेचनी पड़ गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 2/8

ब्रिटेन के रहने वाले मुहम्मद मुतासा ने अपने सात साल के बेटे अशाज मुतासा को गेम खेलने के लिए अपना आईफोन दिया था. अशाज ने गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर ​डाला. इसकी जानकारी मुहम्मद को तब हुई, जब उनके पास आईट्यून्य का 1800 डॉलर यानी करीब 1 लाख 33 हजार रुपये का बिल आया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 3/8

अशाज ने मोबाइल पर ड्रैगनः राइज ऑफ बर्क नाम का गेम खेला था. इस दौरान उसने कई महंगे टॉप अप्स खरीद लिए, जब तक उसके पिता मुहम्मद मुतासा को इसके बारे में पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. (फोटो/Dragons-Rise-of-Berk)

Advertisement
son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 4/8

मुहम्मद एक डॉक्टर हैं. वे अपनी पत्नी फातिमा और बेटे अशाज व बेटी अरीफा और आलिया के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर एक के बाद एक 29 ईमेल आए. पहले वह यह समझते रहे कि यह कोई ऑनलाइन स्कैम है, जिसने उनका पैसा उड़ा लिया है. (फोटो/Dragons-Rise-of-Berk)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 5/8

हालांकि बाद में जब आईट्यून्स का बिल देखा तो उनको पूरा माझरा समझ आ गया. आईट्यून्स के बिल के भुगतान के लिए उन्हें अपनी फैमिली टोयोटा कार तक बेचनी पड़ गई है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 6/8

मुहम्मद ने बताया कि उन्होंने कस्टमर सर्विस को शिकायत की. उन्होंने कंपनी कर्मचारी से कहा कि कंपनी ने मुझे लूट लिया है और मेरे बच्चे को भी लूटने में सफल रहे हो. बच्चों के गेम पर इतना पैसा खर्च हो सकता है मैं इस बारे में नहीं जानता था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 7/8

हालांकि एप्पल को भी इस बारे में शिकायत की गई, जिसके बाद उन्हें 287 डॉलर यानी करीब 21 हजार रुपये रिफंड कर दिए गए हैं. इस रिफंड के बाद भी उन्हें बिल भरने के लिए अपनी कार बेचनी पड़ गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

son spends Rs 1.3 lakh on mobile game
  • 8/8

बता दें हाल ही में चीन में भी ऐसा ही एक और मामला आया था, जिसमें एक बच्ची ने  एक के चक्कर में नूडल्स के 100 बाउल का ऑर्डर दे दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement