scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की मौत

कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 1/7
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है और लोगों में इसका खौफ बैठ गया है. इस वायरस से बचने का जैसे ही कोई दावा किया जाता है लोग उसे तुरंत आजमाने लगते हैं. ऐसे ही एक अफवाह की वजह से ईरान में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 2/7
दरअसल वहां यह अफवाह फैल गई कि मेथेनॉल पी लेने से कोरोना वायरस नहीं फैलता. बस इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों ने जहरीला मेथेनॉल पी लिया जिसके बाद वहां करीब 700 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया.
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 3/7
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवाइजर होसैन हसैनियन के मुताबिक अलग-अलग माध्यमों में मौत के आंकड़े को लेकर अंतर इसलिए है क्योंकि जहरीली शराब पीने वाले करीब 200 पीड़ितों की मौत अस्पताल के बाहर हुई थी.
Advertisement
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 4/7
बीते साल अप्रैल महीने में जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के कारण ईरान में पिछले साल के मुकाबले दसगुना ज्यादा जहरीली शराब पीने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 5/7
राष्ट्रीय प्राधिकरण ने इस घटना को लेकर बताया कि जहरीली शराब की वजह से 20 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच 728 ईरानियों की मौत हो गई. स्थानीय स्टेट टीवी ने ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर के हवाले से बताया कि जहरीली मेथेनॉल शराब पीने की वजह से 525 लोगों की मौत हो गई है. जहानपुर ने बताया कि मेथेनॉल शराब से कुल 5,011 लोगों को जहर दिया गया था.
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 6/7
इस समय ईरान में लगभग 40 शराब फैक्ट्रियां हैं लेकिन ये सभी कंपनियां शराब के उत्पादन की जगह सैनिटाइजिंग और कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाले सामानों के उत्पादन में जुटी हुई हैं.
कोरोना से बचने के लिए मेथेनॉल पी गए हजारों लोग, 728 की हो गई मौत
  • 7/7
बता दें कि कोरोना वायरस ने ईरान की कमर तोड़कर रख दी है. ईरान में इस जानलेवा महामारी की वजह से 5806 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 91000 संक्रमित मरीज हैं
Advertisement
Advertisement