scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिक्योर ऐप के 'जाल' में फंसे 800 क्रिमिनल, जांच एजेंसियां पढ़ रही थीं हर चैट

criminals
  • 1/10

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने एक ऐप ANOM के जरिए दुनिया भर में ड्रग्स, हथियार और ब्लैक मनी का धंधा करने वाले सैकड़ों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके लिए एफबीआई ने वैश्विक स्तर पर दूसरे देशों की एजेंसियों की मदद ली और करीब 800 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 18 देशों में 100 से ज्यादा खूंखार अपराधियों को पकड़ा गया है. इन सभी अपराधियों को पकड़वाने में ANOM नाम के ऐप ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बीते तीन सालों से एफबीआई इस काम में लगी हुई थी.

criminals
  • 2/10

इन तमाम देशों के कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि उन्होंने अमेरिकी एफबीआई द्वारा संचालित एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप ANOM का उपयोग करके तीन साल के ऑपरेशन में दुनिया भर के सैकड़ों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

criminals
  • 3/10

ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी और एफबीआई ने इस संयुक्त ऑपरेशन के लिए अपराधियों के बीच गुप्त रूप से ANOM ऐप पहुंचाया. इससे पुलिस को उनकी जानकारी के बिना अपराधियों के बीच होने वाली बातचीत (चैट) को पढ़ने की सुविधा मिल गई. इन अपराधियों की 18 अलग-अलग देशों में गिरफ्तारी हुई है और  इसमें माफिया और संगठित आपराधिक समूहों से जुड़े संदिग्ध लोग शामिल हैं. इनसे नशीला पदार्थ, हथियार और नकदी भी जब्त की गई है.

Advertisement
criminals
  • 4/10

इस कामयाबी को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसने ऑपरेशन के परिणामस्वरूप 224 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें 20 ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की गई जिन्होंने लोगों को "मारने की धमकी" दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इससे संभावित रूप से "महत्वपूर्ण निर्दोष लोगों की जान बचाई गई.

criminals
  • 5/10

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस कार्रवाई को एक "वाटरशेड" ऑपरेशन कहा, जिसने विश्व स्तर पर आपराधिक गिरोहों की कमर तोड़ दी. पीएम स्कॉट मॉरिसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह न केवल इस देश में, बल्कि दुनिया भर में संगठित अपराध के इर्द-गिर्द घूमने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ भारी प्रहार है."

criminals
  • 6/10

न्यूजीलैंड ने इस कार्रवाई के दौरान 35 लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड की सरकार की तरफ से कहा गया, यह ऑपरेशन आज तक संगठित अपराध के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी कानूनी कार्रवाई थी. इस ऑपरेशन को लेकर एफबीआई और यूरोपोल बाद में पूरी जानकारी सार्वजनिक करेंगे.

criminals
  • 7/10

न्यूजीलैंड पुलिस ने कहा कि एफबीआई द्वारा दो अन्य एन्क्रिप्शन सेवाओं को समाप्त करने के बाद, ANOM नामक अपनी स्वयं की एन्क्रिप्टेड डिवाइस कंपनी का संचालन शुरू किया गया था.

criminals
  • 8/10

आपराधिक अंडरवर्ल्ड में चैट ऐप वाले उपकरण वितरित किए गए थे. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि उपकरणों का इस्तेमाल शुरू में कथित बड़े आपराधिक गिरोह के लोग कर रहे थे जिससे अन्य अपराधियों में भी इसको लेकर भरोसा जग गया.
 

criminals
  • 9/10

उन्होंने कहा कि भगोड़े ऑस्ट्रेलियाई ड्रग तस्कर हकन अयिक स्टिंग के लिए महत्वपूर्ण थे, उन्होंने अनजाने में अंडरकवर अधिकारियों द्वारा हैंडसेट दिए जाने के बाद आपराधिक सहयोगियों को ऐप की सिफारिश की थी.
 

Advertisement
criminals
  • 10/10

पुलिस ने इस बेहद खास ऐप के इस्तेमाल को लेकर समझाते हुए कहा, इस ऐप वाले फोन में अपराध करने वाले को पकड़ने के लिए आपको एक अपराधी को जानना था. फोन नहीं बज सकते थे या ईमेल नहीं कर सकते थे. आप केवल उसी प्लेटफॉर्म पर किसी के साथ संवाद कर सकते थे जिसका पुलिस ने फायदा उठाया. ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस आयुक्त रीस केरशॉ ने कहा, "वे केवल ड्रग्स, हिंसा, एक-दूसरे पर हमला, जिन निर्दोष लोगों की हत्या होने वाली है उनके बारे में बात करते थे"
 

Advertisement
Advertisement