बचपन हमेशा ही प्यारा ही होता है और हर किसी के बचपन की अलग- अलग यादें होती हैं. उसी तरह 90 की दशक में पैदा हुए लोगों के लिए कुछ चीजें बेहद खास हैं जो अब बीते जमाने की बात हो गई है. यहां हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं जो 90 की दशक में पैदा हुए लोगों को बेहतर समझ आएंगी.
आज लोग ऑनलाइन फिल्में देखते हैं लेकिन एक समय था जब साइबर कैफे से सीडी में अपलोड कराकर या दुकान से किराए पर सीडी लाकर ही फिल्में देखी जाती थीं तब इनपर इसी तरह कलम से फिल्मों के नाम लिखे जाते थे.
ये 90 की दशक में यूज किया जाने वाला ऑडियो कैसेट है जिसमें ए और बी साइड में अपनी पसंद के गाने अपलोड कराए जाते थे. अब ये गुजरे जमाने की चीज है और आज के बच्चों शायद इसे समझ भी न सकें.
माइनस्बीपर एक ऑफलाइन गेम हुआ करता था जिसे बच्चे कंप्यूटर में खेलना खूब पसंद करते थे. ये बेहद साधारण था जबकि आज तो 3डी ऑनलाइन गेम आम हो गए हैं.
90 की दशक में मासूम बच्चों को ये लगता था कि यदि वे रेलवे ट्रैक पर सिक्का रख देंगे तो ट्रेन के गुजरने पर वह चुंबक में बदल जाएगा. कई बार बच्चों ने इसे ट्राई करने के लिए कई सिक्के खोटे कर लिए. हालांकि, एक उम्र के बाद अपनी इस नादानी पर हंसी भी आती है.