scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया में पहली बार कोरोना के दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई महिला, 5 दिन में मौत

corona
  • 1/11

बेल्जियम में एक महिला की कोराना के ही दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई.  वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि कोरोना से बीमार पड़ने के बाद मरने वाली  90 वर्षीय महिला  एक ही समय में यूके और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट से संक्रमित हो गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. (सभी तस्वीरें - Getty)

corona
  • 2/11

मृतक वृद्ध महिला अकेले रहती थी और घर पर ही एक नर्स के जरिए अपनी देखभाल करवा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था.  मार्च में महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे बेल्जियम के एल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

corona
  • 3/11

अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन लेवल अच्छा था लेकिन उसकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और पांच दिन बाद मृत्यु हो गई.
 

Advertisement
corona
  • 4/11

जब मेडिकल स्टाफ ने उसके शरीर का परीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि वह दोनों अल्फा और बीटा स्ट्रेन से संक्रमित थी. अल्फा स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी और बीटा स्ट्रेन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था.

corona
  • 5/11

डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का मानना ​​​​है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है जिसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि अन्य लोग भी एक ही समय में कोरोना के दो वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं जो बेहद खतरनाक है.

corona
  • 6/11

शोध का नेतृत्व करने वाले ओएलवी अस्पताल के आणविक जीवविज्ञानी ऐनी वेंकेरबर्गेन ने कहा, 'ये दोनों वेरिएंट उस समय बेल्जियम में मौजूद थे इसलिए यह संभावना है कि महिला दो अलग-अलग लोगों के अलग-अलग वायरस से संक्रमित हुई थी.' 

corona
  • 7/11

उन्होंने कहा दुर्भाग्य से , हम यह नहीं जानते कि वह कैसे संक्रमित हुई.' वेंकेरबर्गेन ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि क्या सह-संक्रमण ने रोगी की हालत तेजी से बिगड़ने में भूमिका निभाई.
 

corona
  • 8/11

वेंकेरबर्गेन ने कहा कि इसी तरह के संक्रमण के 'अन्य मामले' सामने नहीं आए थे. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि 'घटना को शायद कम करके आंका गया है.'

corona
  • 9/11

उन्होंने बताया कि यह चिंता कोरोना वेरिएंट के लिए सीमित परीक्षण क्षमता के कारण है. वेंकेरबर्गेन के मुताबिक ज्ञात वेरिएंट म्यूटेशन का पता लगाने के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण में तेजी लाना बेहद जरूरी है.

Advertisement
corona
  • 10/11

हालांकि इस शोध को अभी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित नहीं किया गया है और इसे पहले  यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज में पेश किया जाएगा.
 

corona
  • 11/11

कोरोना संक्रमण वर्तमान में बेल्जियम में तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन औसतन 1,027  संक्रमण के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. हालांकि मृत्यु दर कम हो रही है, नए आंकड़े के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है.
 

Advertisement
Advertisement