scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

16 महीने की बच्ची की नाक से निकाला ब्रेन ट्यूमर, दुनिया में सबसे कम उम्र में हुआ ऐसा ऑपरेशन

नाक से ब्रेन ट्यूमर निकलवाकर 16 महीने की बच्ची ने रचा दुनिया में इतिहास
  • 1/5

PGIMER  चंडीगढ़ के एंडोस्कोपिक सर्जन ने एक 16 महीने की छोटी बच्ची अमायरा के केल्सीकृत ब्रेन ट्यूमर का इलाज कर इतिहास रच दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अमायरा, न्यूरोएंडोस्कोपी होने वाली विश्व की सबसे छोटी बच्ची बन गयी है जिसमें उसकी नाक से ट्यूमर निकाला गया.

नाक से ब्रेन ट्यूमर निकलवाकर 16 महीने की बच्ची ने रचा दुनिया में इतिहास
  • 2/5

ये दुर्लभ ऑपरेशन डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने किया. इसमे डॉक्‍टर धंधापानी एसएस, डॉक्‍टर सुशांत न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट से थे और डॉक्‍टर रिजुनीता ईएनटी डिपार्टमेंट से थीं.

नाक से ब्रेन ट्यूमर निकलवाकर 16 महीने की बच्ची ने रचा दुनिया में इतिहास
  • 3/5

अमायरा उत्तराखंड की रहने वाली है. बीते 20 दिन से वो अपनी मां को सही से रेस्पांस नहीं कर रही रही थी. उसको देखने में भी तकलीफ हो रही थी.

जब उसका एमआरआई करवाया तो उसमें 3 सेमी का ट्यूमर, क्रैनियोफैरिंजियोमा ऑप्टिक नर्व और हाइपोथैलेमस के पास था जो कि एक साल की बच्ची के हिसाब से बहुत बड़ा था.

Advertisement
नाक से ब्रेन ट्यूमर निकलवाकर 16 महीने की बच्ची ने रचा दुनिया में इतिहास
  • 4/5

डॉक्टर ने कहा कि इस तरह के ट्यूमर ओपन सर्जरी से निकाले जाते हैं और बाकी हिस्से में रेडिएशन थैरेपी की जाती है लेकिन अब ऐसे ऑपरेशन नाक से किए जाते हैं. इसमें ईएनटी सर्जन शामिल होते हैं. ये 6 साल से बड़ी उम्र वालों पर ही होता है लेकिन अमायरा इसको करवाने वाली सबसे यंग बच्ची है. इससे पहले ये ऑपरेशन 2 साल के बच्चे पर स्टेनफोर्ड, अमेरिका में किया गया जो दुनिया में इस तरह का ऑपरेशन कराने वाला सबसे कम उम्र का बच्‍चा था.


छोटे बच्चों में नाक से ट्यूमर निकालना काफी चैलेंजिंग होता है क्योंकि उनके नोस्ट्रिल्स बहुत छोटे होते हैं, अल्पविकसित बोन्स होती हैं, ब्लड वेसेल पास-पास होती हैं. इस ऑपरेशन के वक्त बहुत छोटे इंस्ट्रूमेंट का उपयोग किया गया.

नाक से ब्रेन ट्यूमर निकलवाकर 16 महीने की बच्ची ने रचा दुनिया में इतिहास
  • 5/5

डॉक्टर सुशांत का कहना है कि ट्यूमर तक पहुंचना बहुत मुश्किल था क्योंकि नाक और हड्डियां परिपक्व नहीं थी. डॉक्टर का कहना था कि ये सर्जरी इसलिये भी मुश्किल थी क्योंकि ब्रेन ट्यूमर हटाते वक्त नाक से ब्रेन फ्लूड लीक होने का खतरा भी बना रहता है.

लेकि‍न 6 घण्टे लंबे चले इस ऑपेरशन में डॉक्टरों ने सफलता हासिल की और अमायरा को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. सर्जरी के 10 दिन बाद बच्ची रिकवर कर रही है, उसके विज़न में सुधार हो रहा है, सीटी स्कैन में सब नॉर्मल आ रहा है.

Advertisement
Advertisement