scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गलती से 30 किलो कोकेन का सेवन कर बैठा था भालू, अब बनेगी उस पर फिल्म

एलिजाबेथ बैंक्स और कोकेन बीयर
  • 1/5

दुनिया की कई बेहतरीन फिल्में रियल लाइफ कहानियों पर ही आधारित होती हैं लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक ऐसे भालू पर भी फिल्म बन सकती है जिसने गलती से 70 पाउंड्स यानि लगभग 30 किलो कोकेन ड्रग्स ले लिया हो. इस फिल्म का नाम कोकेन बीयर होगा और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स डायरेक्ट कर सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: एलिजाबेथ बैंक्स इंस्टाग्राम)

कोकेन भालू
  • 2/5

दरअसल, ये फिल्म साल 1985 में हुई एक घटना पर आधारित होगी. ड्रग्स स्मगलर एंड्रयू थॉर्टन ने मेक्सिको से उड़ान भरते हुए अमेरिका के जॉर्जिया में कोकेन के कुछ पैकेट फेंके थे. इनमें से एक पैकेट जॉर्जिया के Chattahoochee नेशनल पार्क में गिरा था और इस पैकेट को गलती से इस भालू ने खा लिया था और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई थी. (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)

कोकेन भालू
  • 3/5

एक मेडिकल वर्कर ने इस भालू के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस भालू ने बहुत ज्यादा कोकेन ले लिया था और धरती पर कोई ऐसा प्राणी नहीं है जो इतना कोकेन करने के बाद जिंदा बच पाया हो. स्मग्लर बनने से पहले एंड्रयू नारकोटिक्स पुलिस में भी था और वकालत की पढ़ाई भी कर चुका था. (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)
 

Advertisement
एलिजाबेथ बैंक्स
  • 4/5

जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन्स की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल का एंड्रयू भी अपने प्लेन को ऑटोपायलट करने के बाद प्लेन से कूद गया था लेकिन चूंकि उसका पैराशूट नहीं खुल पाया था इसलिए उसकी मौत हो गई थी. एंड्रयू के पास से साढ़े हजार रूपये कैश, गन और चाकू भी मिले थे. उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनी हुई थी और इसके अलावा वो नाइट विजन गॉगल्स लगाए हुए था. एंड्रयू और भालू की मौत उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थी. (फोटो क्रेडिट: एलिजाबेथ बैंक्स इंस्टाग्राम)
 

एलिजाबेथ बैंक्स
  • 5/5

वैरायटी वेबसाइट के अनुसार, इस फिल्म की स्क्रिप्ट जिमी वॉर्डन ने लिखी है जो इससे पहले द रूममेट और द बेबीसिटर जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े रहे हैं. वही इस फिल्म को फिल लॉर्ड और क्रिस मिलर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये पहली बार होगा जब ये दोनों सेलेब्स यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ काम कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: एलिजाबेथ बैंक्स इंस्टाग्राम)
 

Advertisement
Advertisement