scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन: कैमरे के सामने खूब शराब पीकर लाखों कमा रहे हैं ये लोग, जानिए कैसे

China binge drinking
  • 1/9

इंटरनेट के दौर में कई लोगों ने ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम कर अपने लिए दौलत और शोहरत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. कई लोग घर पर सिर्फ गेम खेलकर, प्रॉडक्ट्स के रिव्यू देकर अपना फैन बेस गढ़ने में कामयाब रहे हैं. हालांकि चीन में सामने आ रहा नया ट्रेंड कई मायनों में खतरनाक है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 2/9

चीन में पिछले कुछ समय से कई लोग ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम कर रहे हैं. इन वीडियो में ये लोग बीयर, विहस्की, वाइन और रम जैसी नशीली चीजों का सेवन करते हैं और फिर नशे के हालातों में अपने फैंस को एंटरटेन करते हैं. इसके चलते इन लोगों की लोकप्रियता में इजाफा भी हो रहा है.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 3/9

शराब पीकर लाइवस्ट्रीम करने वाले कई लोग लाखों की संख्या में फैन बेस भी गढ़ चुके हैं. इनमें से कई ऐसे भी हैं जो हफ्ते में चार-पांच बार शराब पीकर ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं ताकि वे अपनी ऑडियन्स को लगातार नए कंटेंट उपलब्ध कराते रहे और नए फॉलोअर्स को जोड़ सकें. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
China binge drinking
  • 4/9

हालांकि इससे भले ही इन लोगों की हजारों-लाखों में कमाई हो रही है लेकिन इसके चलते ये लोग अपनी हेल्थ को भी खतरे में डाल रहे हैं. बता दें कि साल 2019 में कैमरे के सामने एक व्यक्ति लाइव वीडियो पर शराब और तेल पी जाता था. पैसा कमाने के चक्कर में ये शख्स कई अजीबोगरीब कारनामे करने लगा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 5/9


इसके चलते इस व्यक्ति की मौत भी हो गई थी लेकिन इसके बावजूद इस ट्रेंड में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेहद हाई कंटेंट वाले एल्कोहल की कई बोतलें गटक जाते हैं. इसके चलते इन लोगों की कैमरा के सामने हालत खराब होने लगती है लेकिन इसके बावजूद वे लगातार पैसा कमाने के लिए ऐसे प्रयोग करते रहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 6/9

गौरतलब है कि पिछले साल चीन के प्रशासन ने कुछ खास तरह की वीडियोज पर बैन लगा दिया था. इन वीडियो में लोग ढेर सारा खाना कैमरा के सामने बैठकर खाते थे और ये ट्रेंड चीन में काफी पॉपुलर होने लगा था लेकिन सरकार ने इस तरह की लाइव स्ट्रीम पर बैन लगा दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 7/9


चीन के प्रशासन का कहना था कि इससे ना केवल लोगों की सेहत खराब होगी बल्कि इस तरह के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम से खाने की फिजूलखर्ची बढ़ेगी. अब चीन शराब पीकर लाइव स्ट्रीम करने वाले लोगों पर भी एक्शन लेने के बारे में गंभीरता से सोच रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

China binge drinking
  • 8/9

कई लोग ऐसे हैं जो इतनी शराब पी लेते हैं कि वे या तो उल्टी कर देते हैं या नशे में धुत्त होने के बाद बेहोश हो जाते हैं. शराब में एल्कोहल कंटेंट को साबित करने के लिए कुछ लोग इन बोतलों को आग के सामने फेंक देते हैं. इसके चलते कई लोगों के कपड़ों में आग लेने के मामले भी सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Sohu)

china binge drinking
  • 9/9

पीपल डेली में छपे एक एडिटोरियल के मुताबिक, इस तरह की लाइवस्ट्रीम में अपने ऑनलाइन ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए लोगों की ड्रिकिंग कैपेसिटी पर बात होगी और ज्यादा से ज्यादा व्यूज के लिए लोग खूब सारी शराब पीकर अपने आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस तरह की गतिविधियों के सहारे ऑनलाइन ट्रैफिक जुटाना अनैतिक है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement
Advertisement
Advertisement