अपने मालिक से एक ऊंट इतना गुस्सा हो गया कि उसने मालिक सिर ही चबा डाला. ऊंट ने सिर को तब तक दबाए रखा, जब तक कि मालिक का सिर धड़ से अलग नहीं हो गया. ऊंट की भूख इससे भी शांत नहीं हुई तो वह मालिक का एक पैर भी खा गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना राजस्थान के बीकानेर जिले की है.