scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

2 बच्चों को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक सांप से भिड़ी बिल्ली, हुआ ये हाल

ईस्टर्न ब्राउन सांप
  • 1/5

अक्सर कहा जाता है कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक बिल्ली ने अपनी जान पर खेलकर साबित किया है कि वफादारी के मामले में बिल्लियां भी कम नहीं हैं. दुनिया के दूसरे सबसे विषैले सांप ईस्टर्न ब्राउन से दो बच्चों को बचाने के लिए इस बिल्ली ने अपनी जान दे दी. ये घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर में हुई है. (फोटो सोर्स: Getty Images)
 

आर्थर
  • 2/5

जानकारी के मुताबिक दो बच्चे अपने घर के बैक गार्डन में खेल रहे थे कि तभी वहां एक ईस्टर्न ब्राउन नाम का सांप दिखाई दिया. इस बिल्ली ने पूरी ताकत के साथ सांप के साथ लोहा लिया और बच्चों की जान बचाने में कामयाब रही. नेशनल ज्योग्राफिक के मुताबिक ईस्टर्न ब्राउन ऑस्ट्रेलिया का सबसे डेडली सांप है और ये सांप दूसरे सांपों की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा लोगों की जान लेने के जिम्मेदार होते हैं. 

ईस्टर्न ब्राउन सांप
  • 3/5

ईस्टर्न ब्राउन सांप बेहद आक्रामक और तेज रफ्तार से लैस होते हैं. इन्हें काफी जल्दी गुस्सा भी आता है और ये ऑस्ट्रेलिया के सबसे विषैले सांपो में शुमार हैं और पूरी दुनिया में ये सबसे विषैले सांपो में दूसरे स्थान पर हैं. यही कारण था कि इस सांप का एक वार भी इन बच्चों के लिए घातक हो सकता था. आर्थर ने जैसे ही इस सांप को देखा था वो उसी समय इस पर झपट पड़ा था. (फोटो सोर्स: Getty Images)

Advertisement
ईस्टर्न ब्राउन सांप
  • 4/5

आर्थर ने कड़े संघर्ष के बाद इस सांप को मार गिराया था हालांकि इस भयंकर मुठभेड़ में ईस्टर्न ब्राउन ने भी आर्थर को काट लिया था. इस सांप का विष इतना खतरनाक था कि आर्थर को जैसे ही इस सांप ने डसा था ये कुछ समय के लिए नीचे गिर गया लेकिन कुछ समय बाद ही वो उठ खड़ा हुआ. हालांकि अगले दिन तक आर्थर के शरीर में इस सांप का जहर फैल चुका था. (फोटो सोर्स: Getty Images)

ऑर्थर और ईस्टर्न ब्राउन सांप
  • 5/5

जब आर्थर के मालिक ने उसकी हालत को देखा तो उसे फौरन अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. क्वीन्सलैंड की एनिमल इमरजेंसी सर्विस का कहना था कि इस घटना के बाद बिल्ली के मालिक हताशा और निराशा से भर गए हैं. फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि आर्थर का परिवार उसे बहुत याद करता है और वे हमेशा आर्थर की बहादुरी के आभारी रहेंगे जिसके चलते उनके बच्चों की जान बच पाई है. 

Advertisement
Advertisement