scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

8 साल पहले लगाता था गुहार- 'बस 60 रुपये लगा लो बिटकॉइन में', आज बना अरबपति

man predicted bitcoin
  • 1/8

चिली के एक बिजनेसमैन का आठ साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डाविंकी जेरेमी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था और लोगों से गुहार लगाई थी कि उन्हें बिटकॉइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाना चाहिए. जेरेमी की भविष्यवाणी सही साबित हुई और आज वे लक्जरी लाइफ जी रहे हैं.
 

man predicted bitcoin
  • 2/8

जेरेमी ने साल 2013 में अपलोड की गई इस वीडियो में कहा था- मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप एक लॉटरी के टिकट जितना पैसा, यानि सिर्फ 1 डॉलर ही बिटकॉइन में लगाएं प्लीज और फिर आप इसे दस सालों तक होल्ड कर सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं. अब समय आ गया है कि आप डर में जीना छोड़ दें. 

man predicted bitcoin
  • 3/8


उन्होंने आगे कहा कि अगर बिटकॉइन जीरो हो भी गया तो क्या. आपका सिर्फ 1 डॉलर खर्च हुआ. इतने से पैसों की कौन परवाह करता है. लेकिन अगर मैं सही साबित होता हूं तो मैं चाहूंगा कि आप लोग मुझे शुक्रिया अदा करें. मुझे ये जानकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि आप दस साल बाद मेरे पास आकर पछताएं.

Advertisement
man predicted bitcoin
  • 4/8

जेरेमी ने आगे कहा कि मुझे ये देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि कोई शख्स मेरे पास आकर कहे कि काश मैंने आपकी बात 2011 में या 2013 में सुनी होती. इसलिए मैं आपसे गुहार लगाता हूं कि आपको बिटकॉइन में इंवेस्ट करना चाहिए. जेरेमी अपनी इस सटीक भविष्यवाणी के बाद से वायरल हो रहे हैं. 
 

man predicted bitcoin
  • 5/8

जेरेमी की बात जिन लोगों ने मानी वो आज अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे होंगे. वही जेरेमी खुद इंस्टाग्राम पर अपनी लक्जरी लाइफस्टायल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी तस्वीरों में प्राइवेट जेट और लक्जरी लोकेशन्स को देखा जा सकता है. 

man predicted bitcoin
  • 6/8

जेरेमी अक्सर मोनाको और दुबई जैसी हाई प्रोफाइल लोकेशन्स से अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं और जब से उनका बिटकॉइन को लेकर भविष्यवाणी वाला वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से ही उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

man predicted bitcoin
  • 7/8

हाल ही में आई बिटकॉइन में आई गिरावट से भी जेरेमी बिल्कुल चिंतित नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया और लिखा कि बिटकॉइन को आप रिटायरमेंट प्लान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें उतना ही रिस्क है जितना धरती से किसी उल्कापिंड के टकराने का खतरा है.

man predicted bitcoin
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: Davinci Jeremie इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement