चीन में कोराना वायरस ने कहर बरपा रखा है और इस जानलेवा वायरस की वजह से वहां अब तक 700 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं जबकि हजारों लोग इससे पीड़ित हैं. कोराना वायरस चीन में न सिर्फ लोगों की जान ले रहा बल्कि जो लोग जीवित हैं उन्हें भी अपनों से दूर कर रहा है.
चीन के हेनाना प्रांत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अस्पताल में कोराना वायरस से पीड़ित मां अपनी बच्ची को गले भी नहीं लगा पाती और दोनों एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर एक दूसरे को एयर हग कर रहे हैं. इस दौरान मां और बेटी दोनों एक दूसरे से दूर खड़े होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जिस कोराना वायरस से पीड़ित महिला से उसकी बेटी मिलने आई थी वो अस्पताल में बतौर नर्स काम करती हैं और वो अस्पताल भी संक्रमण की चपेट में है. बेटी अपनी मां के लिए लंच बॉक्स में कुछ खाने का सामान लेकर आई है लेकिन संक्रमण फैलने की आशंका की वजह से उसे मां के करीब नहीं जाने दिया जाता.
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मां-बेटी दूर खड़े होकर हवा में ही एक दूसरे को हग (गले मिलने) करने का संकेत बनाते हैं और बेटी वहीं पर लंच बॉक्स रखकर दूर खड़ी हो जाती है. फिर महिला आकर उस लंच बॉक्स को उठा लेती है. यह वीडियो चीन के न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की तरफ से जारी किया गया है.
मां और बेटी के बीच इस करुणा से भरे वीडियों में मां इशारों के जरिए अपनी छोटी सी बच्ची को समझाती है कि जब वो कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो जाएगी तो फिर उसे खुद आकर गले लगा लेगी.