scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपने फेवरेट सुपरस्टार के रिटायर होने से उदास हैं? ये कंपनी देती है कई दिनों की छुट्टियां

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/6

फर्ज कीजिए आपका फेवरेट स्टार रिटायर हो रहा है या फिर उनकी मौत हो चुकी है, जाहिर है ये किसी भी फैन के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है लेकिन जिंदगी चलने का नाम है और दुखी होने के बावजूद हर इंसान को अपनी लाइफ आगे बढ़ानी होती है. लेकिन अगर आपको पता चले कि आपके पसंदीदा आर्टिस्ट के रिटायरमेंट का दुख मनाने के लिए आपको पेड लीव्स मिल सकती हैं तो यकीनन ये दुख थोड़ा कम जरूर होगा. (फोटो क्रेडिट: Pexels)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/6


हालांकि ये किसी फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि जापान की एक कंपनी की सच्चाई है. जापान की एक इंवेट्स और एड कंपनी हिरोरो का वेकेशन सिस्टम काफी अनूठा है. इस कंपनी की पॉलिसी के अनुसार, अगर आपका फेवरेट स्टार शादी करता है तो कर्मचारियों को 10 दिनों की पेड लीव मिल सकती है. इसके अलावा अगर किसी कर्मचारी का फेवरेट स्टार रिटायर हो रहा है तो भी इस कंपनी में काम करने वाले लोग 10 दिन की छुट्टियां ले सकते हैं. (फोटो क्रेडिट: Pexels)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/6


यही नहीं अगर किसी कर्मचारी का दूसरा या तीसरा फेवरेट स्टार या बैंड भी रिटायर हो रहा है तो भी कर्मचारी तीन दिनों की छुट्टी ले सकते हैं. जापान के सख्त कॉरपोरेट सिस्टम में इस कंपनी की पॉलिसी एक ताजा झोंके की तरह है. इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ शिजेन सुरुमी का कहना था कि किसी भी शख्स के लिए उसके पसंदीदा पॉप स्टार का सन्यास ले लेना काफी दुखदायी हो सकता है और कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ हमारी प्राथमिकता है. (फोटो क्रेडिट: Pexels) 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/6


शिजेन ने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि ये कुछ ऐसा ही है कि मानो आपका बच्चा आपसे बिछड़कर सैंकड़ों मील दूर काम करने चला गया हो या फिर आपका फेवरेट पालतू जानवर मर गया हो या आपसे दूर हो गया हो. ये कुछ उस तरह की उदासी होती है. (फोटो क्रेडिट: Pexels)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/6


सुरूमी को ये आइडिया तब आया था जब उन्होंने नोटिस किया था कि उनका एक कर्मचारी ठीक ढंग से ऑफिस में काम नहीं कर पा रहा था. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला था कि जापान की एक सुपरस्टार आर्टिस्ट उस समय रिटायर हो रही थी और ये मेरे एक कर्मचारी के लिए शॉक की तरहा था. मैं अपने खुद के अनुभव से महसूस कर सकता हूं कि ये उस व्यक्ति के लिए कितना परेशान करने वाला रहा होगा. (फोटो क्रेडिट: Pexels)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/6


गौरतलब है कि जापान में पॉप कल्चर स्टार्स की फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता है. जे-पॉप इंडस्ट्री के इन पॉप स्टार्स का बैंड अक्सर कई सितारों से मिलकर बना होता है और ये आमतौर पर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान मैचिंग कपड़ों में नजर आते हैं. जापान में कई इलाके ऐसे हैं जो सिर्फ जे-पॉप और एनिमेशन कैरेक्टर को लेकर डेडिकेट होते हैं. सेंट्रल टोक्यो में मौजूद अकीहाबारा एक ऐसी ही जगह है. (फोटो क्रेडिट: Pexels)
 

Advertisement
Advertisement