scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला के घर मिला 'ब्लैक माम्बा' था इतना खतरनाक, सांप पकड़ने वाले के भी उड़े होश

black mamba
  • 1/5

दक्षिण अफ्रीका में एक महिला के हालात तब खराब हो गए जब उसने घर के पास दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शुमार ब्लैक माम्बा को देखा. इस महिला ने फौरन सांप पकड़ने वाले शख्स को फोन किया और ये व्यक्ति भी ब्लैक माम्बा को पकड़ने में काफी डर रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

black mamba
  • 2/5

डरबन के बेलायर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने निक इवांस को फोन लगाकर इस बारे में सूचना दी थी. निक एक प्रोफेशनल स्नेक कैचर हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई सांपों को पकड़ा हुआ है लेकिन उनका ब्लैक माम्बा से कम ही पाला पड़ा था. निक ने कहा कि ऐसा बेहद कम होता है कि ये सांप रिहायशी इलाकों में पाया जाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

black mamba
  • 3/5

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, ब्लैक माम्बा के काटने पर अगर इलाज ना किया जाए तो अगले 4-6 घंटों में इंसान की मौत हो सकती है. इंसानों को मारने में ब्लैक माम्बा का रिकॉर्ड बाकी सांपों से कहीं ज्यादा है. निक ने बताया कि इस महिला के घर में मौजूद ब्लैक माम्बा 2.6 मीटर लंबा था और उन्हें इसे पकड़ने में परेशानी हो रही थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
black mamba
  • 4/5

निक ने कहा कि मैं इस सांप को पकड़ने से पहले डर रहा था और ये मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं जब उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो पास में मौजूद एक लोहे की तार मुझे टच हो गई थी और मुझे लगा था कि मुझे किसी दूसरे सांप ने काट लिया है. मैं काफी नर्वस हो गया था लेकिन फिर मैंने अपने आपको संभाल लिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

black mamba
  • 5/5

बता दें कि निक स्कूल और लोकल समुदाय में भी लोगों को सांपों को लेकर जानकारी देते हैं. निक ने कहा कि ब्लैक माम्बा भले ही खतरनाक हो लेकिन वे इंसानों से काफी डरते भी हैं. निक ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा सांप एक पायथॉन पकड़ा था जो 13 फीट लंबा था. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement