scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ईरानी डायरेक्टर ने शादी नहीं रचाई तो मां-बाप ने मार डाला, शव के टुकड़े कर फेंका

iran director honour killing
  • 1/7

ईरान में एक बेहद चौंकाने वाले मामले में एक फिल्म डायरेक्टर की हत्या कर दी गई है. हैरत की बात ये है कि ये हत्या इस डायरेक्टर के मां-बाप ने ही की है. यही नहीं इस डायरेक्टर के पेरेंट्स ने ना सिर्फ अपने बेटे को जान से मारा बल्कि उसके शरीर के टुकड़ों को सूटकेस और बैग में भरकर फेंक दिया. (बबाक खोरामद्दीन/getty images)

iran director honour killing
  • 2/7

47 साल के बबाक खोराम्मदीन लंदन में रहकर फिल्में बनाते थे. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वे ईरान में बच्चों को फिल्म स्टडीज पढ़ाने के लिए लौटे थे. जब वे घर पहुंचे तो उनकी अपने मां-बाप के साथ शादी ना करने को लेकर जबरदस्त बहस हो गई थी. इसके बाद ही इस डायरेक्टर के घरवालों ने घरेलू हिंसा करते हुए उनकी हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

iran director honour killing
  • 3/7

तेहरान क्रिमिनल कोर्ट के हेड मोहम्मद शाहरियारी ने कहा इस डायरेक्टर के पिता ने कबूल किया है कि पहले उसने अपने बेटे को एनेस्थिसिया दिया. इसके बाद उसे चाकुओं से गोदा और उसकी बॉडी को काटा गया. इसके बाद उनके शरीर के अंगों को बैग में डाल कर फेंक दिया. इस मामले में डायरेक्टर के मां-बाप को अरेस्ट कर लिया गया है. (बबाक खोरामद्दीन/getty images)
 

Advertisement
iran director honour killing
  • 4/7

गौरतलब है कि खोर्रामदीन ने साल 2009 में फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ तेहरान से सिनेमा में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वे लंदन चले गए थे. उन्होंने लंदन में रहते हुए कुछ शॉर्ट फिल्में बनाई हैं. इनमें क्रेवाइज और ओथ टू यशर जैसी फिल्में शामिल हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Iran director honour killing
  • 5/7

इस मामले में ईरान इंटरनेशनल टीवी के एडिटर जेसन ब्रॉडस्की ने कहा कि इस डायरेक्टर की हत्या इस बात का सबूत है कि ईरान में घरेलू हिंसा कितना बड़ा रूप ले चुकी है. इससे पहले अली नाम के एक शख्स को भी उसके घरवालों ने मार डाला था क्योंकि वो समलैंगिक था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Iran director honour killing
  • 6/7

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल 14 साल की एक लड़की रोमिना की भी ऑनर किलिंग हुई थी और उसके पिता ने रोमिना का सर धड़ से अलग कर दिया था. ईरान में साल 2020 में चाइल्ड प्रोटेक्शन कानून पास होने के बावजूद बुरे हालात हैं. ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर इंटरनेशनल समुदाय को भी ध्यान देने की जरूरत है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

Iran director honour killing
  • 7/7


गौरतलब है कि ईरान में घरेलू हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन और क्वारनटीन जैसी परिस्थितियों में लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और इसके चलते इस देश में परिवार के बीच तनातनी में काफी इजाफा देखने को मिला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
Advertisement